मदर डेयरी का दूध भी हुआ महंगा

मदर डेयरी के सभी प्रकार के ताजे थैली वाले दूध 2 रुपए प्रति लीटर हुए महंगे।

नई दिल्ली। दूध की कीमतें लगातार बढ़ रही हैंं। आज से अमूल के दूध की कीमतें प्रति लीटर 2 रुपए बढ़ी हैं। अब ऐसी खबर मदर डेयरी से आ रही हैं। मदर डेयरी ने बताया कि 3 जून से ताजे थैली वाले दूध (सभी प्रकार) की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।