मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के लिए अभी समय अच्छा नहीं चल रहा है। वहां की राजनीति में भूचाल आया हुआ है, तो दूसरी ओर कोरोना के मोर्चे पर सरकार के हाथ पैर फूल रहे हैं। इसके बीच खबर आई कि एक अस्पताल में आग लग गई और वहीं भर्ती 10 लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अस्पताल का दौरा किया और अस्पताल प्रशासन सहित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया।
दोपहर को घटनास्थल पर पहुंच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Udhav Thackrey) ने कहा कि वहां कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के वास्ते अस्थायी केंद्र बनाने के लिए मंजूरी ली गई थी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Udhav Thackrey) ने कहा कि अगर इसमें किसी की अनदेखी होगी तो कार्रवाई जरूर होगी। जिनकी मौत हुई है उनके परिवारों से मैं क्षमा मांगता हूं। फायर ब्रिगेड ने अच्छा काम किया है। कुछ लोग जो वेंटिलेटर पर थे उन्हें हम नहीं बचा पाए। अस्पताल के नीचे जो ऑफिस या दुकान थी वहां आग लगी और फैल गई।
मुंबई कमिश्नर ने बताया, “कल रात को 12 बजे यहां आग लग गई। यहां पर कोरोना के 78 मरीज भर्ती थे। 10 लोगों की मृत्यु हुई है और बाकी मरीजों को दूसरे अस्पताल में भर्ती किया गया है। शुरुआती जांच में अस्पताल की लापरवाही नजर आ रही है।”
बता दें कि मुंबई में एक मॉल में स्थित अस्पताल में आग लगने के बाद 10 मरीजों की मौत हो गई। इस अस्पताल में कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज चल रहा था। हालांकि, अस्पताल की ओर से अभी तक यह नहीं बताया गया कि जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से कितने कोविड-19 के मरीज थे। नगर निकाय के अधिकारियों ने अभी यह नहीं बताया कि अस्पताल से जिन मरीजों को बाहर निकाला गया उनमें से कितने मरीजों का कारोना वायरस के लिए इलाज चल रहा था।
इस घटना की सूचना जैसे ही दिल्ली तक पहुंची, केंद्रीय नेताओं ने शोक प्रकट करना शुरू कर दिया। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट किया कि मुंबई में एक अस्पताल में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
Pained by the loss of lives due to a fire at a hospital in Mumbai. I pray that the injured recover soon: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) March 26, 2021
दूसरी ओर, उपराष्ट्रपति (Vice President of india) वेंकैया नायडू ने ट्वीट किया कि महाराष्ट्र के मुंबई में एक कोविड देखभाल अस्पताल में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
मुंबईतील कोविड रुग्णालयात लागलेल्या आगीत अनेकांना जीव गमवावा लागला ही घटना खूप दुःखदायक आहे.
या घटनेतील पिडीत कुटुंबियांप्रती मी शोक संवेदना व्यक्त करतो. तसेच या घटनेत जखमी झालेल्यांच्या तब्येतीत लवकरात लवकर सुधारणा व्हावी अशी प्रार्थना करतो.
— Vice President of India (@VPSecretariat) March 26, 2021
घटना की सूचना मिलने के बाद मुंबई की महापौर (Mayor of Mumbai) किशोरी पेडनेकर घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि मॉल के अंदर अस्पताल है। उन्होंने कहा कि मैंने पहली बार किसी मॉल के अंदर अस्पताल देखा है। उन्होंने कहा कि अगर यहां अस्पताल चलाने में किसी तरह की अनियमितता पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी।
शुरूआत में अस्पताल की ओर से एक बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि ड्रीम्स मॉल, भांडुप की पहली मंजिल पर आग लगी और धुआं सबसे ऊपरी मंजिल पर बने सनराइज अस्पताल तक पहुंच गया। जब आग लगने का अलार्म बजा तो सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया क्योंकि धुआं अस्पताल तक पहुंच रहा था।
बयान में कहा गया है कि महामारी की ‘‘असाधारण परिस्थितियों’’ में पिछले साल यह अस्पताल शुरू हुआ और इसने कई जिंदगियां बचाने में मदद की। यह अस्पताल दमकल विभाग से मिले लाइसेंस, नर्सिंग होम लाइसेंस समेत सभी अन्य नियमों का पालन करते हुए चल रहा है।