अब अभिनेत्री कंगना रनौत भी हो गई कोविड-19 पाॅजिटिव

बाॅलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत कोविड-19 पाॅजिटिव हो गई हैं। बाॅलीवुड के दर्जनों अभिनेता और अभिनेत्री इससे पहले भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। डाॅक्टरों की सलाह पर वे चले और अपने घरों में ही रहकर ठीक हुए हैं। हाल के दिनों में मुंबई में कोरेाना का कहर हैं।

मुंबई। सोशल मीडिया पर लगातार चर्चाओं में रहने वाली बाॅलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत कोविड-19 पाॅजिटिव हो गई हैं। 34 वर्षीय अभिनेत्री ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है। पहले वह ट्विटर पर अपनी बातें कहती थीं, लेकिन बीते सप्ताह नियमों के उल्लंघन के लिए अभिनेत्री का अकाउंट स्थायी रूप से निलंबित कर दिया था।

शनिवार की सुबह अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि वह कोरेाना संक्रमित हो गई हैं। डाॅक्टरों की सलाह पर वे क्वारंटीन हैं और होम आइसोलेशन में ही है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा है कि मैं पिछले कुछ दिनों में आंखों में हल्की जलन के साथ ही थकान और कमजोरी महसूस कर रही थी। मैं हिमाचल जाने की योजना बना रही थी इसलिए मैंने कल जांच कराई और आज रिपोर्ट में मैं कोविड-19 से संक्रमित पायी गई। उन्होंने यह भी कहा कि मैंने अपने आप को पृथक कर लिया है, मुझे पता नहीं था कि यह वायरस मेरे शरीर में घुस गया है।

बेहद खास बात है कि अभी भी कंगना रनौत अपने पूरे आत्मविश्वास में हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को ‘‘थोड़े वक्त का फ्लू’’ बताते हुए रनौत ने कहा कि वह अपने शरीर से इस वायरस को ‘‘खत्म’’ करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब मैं जानती हूं कि मैं इसका खात्मा कर दूंगी, कृपया अपने ऊपर किसी ताकत को हावी न होने दें। अगर आप डरेंगे तो यह आपको और डराएगा, आइए इस कोविड-19 का खात्मा करें। यह कुछ नहीं बल्कि थोड़े वक्त का एक फ्लू है जो कुछ लोगों पर मानसिक दबाव डाल रहा है।’

बता दें कि बाॅलीवुड के दर्जनों अभिनेता और अभिनेत्री इससे पहले भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। डाॅक्टरों की सलाह पर वे चले और अपने घरों में ही रहकर ठीक हुए हैं। हाल के दिनों में मुंबई में कोरेाना का कहर हैं। राज्य सरकार की ओर से कई तरह की पाबंदी लगाई है। संक्रमण की दर में मामूली गिरावट आई है। शुक्रवार को कोरोना वायरस के 3,040 नए मामले आए और 71 लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 54,022 नए #COVID19 मामले, 37,386 रिकवरी और 898 मौतें दर्ज़ की गई।