मशहूर वेस्‍पा के 4 नये आकर्षक रंगों के साथ अब नए साल को बनाएं और भी रंगीन

पुणे। पियाजियो व्‍हीकल्‍स प्रा. लि. (पीवीपीएल), इटली के पियाजियो ग्रुप की 100% सब्सिडियरी और स्‍कूटर्स की मशहूर वेस्‍पा और शानदार एप्रिलिया रेंज की निर्माता, ने वेस्‍पा एसएक्‍सएल वैरिएंट्स को चार नये आकर्षक रंगों में लॉन्‍च करने की घोषणा की है। इन नये रंगों में शामिल हैं- मिडनाइट डेजर्ट, टस्‍कैनी सनसेट, जेड स्‍ट्रीक और सनी एस्‍केपेड।

नये लिमिटेड एडिशन वेस्‍पा एसएक्‍सएल स्‍पोर्ट को मिडनाइट डेजर्ट, टस्‍कैनी सनसेट और सनी एस्‍केपेड के नये रंगों में पेश किया जा रहा है। वहीं, वेस्‍पा एसएक्‍सएल रेसिंग 60s को मौजूदा व्‍हाइट रंग के अलावा नये जेड स्‍ट्रीक रंग में उतारा गया है। वेस्‍पा एसएक्‍सएल के स्‍टैण्‍डर्ड मॉडल्‍स अब दो और रंगों मिडनाइट डेजर्ट और टस्‍कैनी सनसेट में उपलब्‍ध होंगे।

नये रंगों के लॉन्‍च पर पियाजियो व्‍हीकल्‍स प्रा. लि. के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक श्री डिएगो ग्राफी ने कहा, ‘’अपने भारतीय ग्राहकों से मिले जबरदस्‍त प्रतिसाद के बाद नई स्‍टाइल और आकर्षण वाले वेस्‍पा की पेशकश करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। वेस्‍पा केवल स्‍कूटर नहीं, बल्कि इटैलियन जीवनशैली और विरासत का प्रतीक है, जिसे भारत में बहुत प्‍यार मिला है। वेस्‍पा के नये कलर पोर्टफोलियो के साथ हमारा लक्ष्‍य ग्राहकों को उनकी शख्सियत के हिसाब से सबसे बढि़या वैरिएंट चुनने के लिये कई विकल्‍प देना और राइडर्स को पसंद आने वाला नया अनुभव प्रदान करना है।‘’