ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा दास का निधन हो गया है .आज ही नाबा दास पर जानलेवा हमला किया गया था उन्हें गांधी चौक के पास एक पुलिसकर्मी ने गोली मार दी जिसके बाद वो गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था गोली सीधा उनके सीने में लगी थी.
Odisha's Health and Family Welfare minister Naba Kishore Das dies of bullet injury: Apollo Hospital officials
— Press Trust of India (@PTI_News) January 29, 2023
मंत्री पर यह हमला झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर के पास हुए जब मंत्री गांधी चौक पर एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा था कि वो इस हमले की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से स्तब्ध है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। क्राइम ब्रांच को जांच करने का निर्देश दिया गया है। क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाने के लिए कहा गया है.