Omicron News, दिल्ली सहित 17 राज्यों में ऑमिक्रॉन का खतरा, सरकार हुई अलर्ट, मोदी करेंगे आज करेंगे समी़क्षा बैठक

कोरोना अभी कम हुआ, तो कोविड का नया वेरियेंट ऑमिक्र्रॉन तेजी से फैल रहा है। 17 राज्यों में कोविड के नए खतरे यानी ऑमिक्रॉन के 238 केस मिल चुके हैं। इसे देखते हुए अब सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है। इनसे कैसे निपटा जाए इस पर पीएम मोदी करेंगे समीक्षा बैठक।

नई दिल्ली। कोविड के प्रति आपका लापरवाह रवैया इस समय खतरनाक हो सकता है। कोविड का नया वेरियेंट भारत में दस्तक दे चुका है। ये दस्तक तेजी से फैल रही है। भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले हुए 236 दर्ज हुए हैं। दिल्ली में 64 मामले दर्ज हो चुके हैं। इस बाबत सरकार अलर्ट मोड में है। आज प्रधानमंत्री मोदी अधिकारियों को कड़े निर्देश दे सकते हैं, ताकि भविष्य में हर संभावित समस्या से निपटा जा सके। दिल्ली में क्रिसमस व नए साल के जश्न पर रोक लगा दी गई है।

भारत में ऑमिक्रॉन के फैलाव को जल्द से जल्द रोकना होगा। इस समय भारत के इन राज्यों में ओमिक्रोन वैरिएंट के मरीज पाए गए हैं। ये हैं महाराष्ट्र, दि,ल्ली, तेलंगाना, राजस्थान, कर्नाटक, केरल, गुजरात, जम्मू कश्मीर, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, लद्दाख, तमिलनाडु, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल। अभी तक भारत में ऑमिक्रॉन की चपेट 236 लोग हैं। इनमें से 104 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी तक के अनुसार इसके मरीज सबसे ज्यादा महाराष्ट्र और दिल्ली में हैं।