केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी, देश में 60 प्रतिशत वयस्क आबादी को लगी वैक्सीन की दोनों डोज

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण और नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के आतंक के बीच देश के लिए यह सुखद समाचार है कि कुल वयस्क आबादी के आधे लोगों को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लग चुकी हैं। इसकी पुष्टि स्वयं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने की है। उन्होंने कहा है कि जनभागीदारी और हमारे स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयासों से भारत में 60% से अधिक योग्य आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज़ दी जा चुकी है।

वहीं, हम कोरोना संक्रमण की बात करें, तो गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,495 नए मामले आए, 6,960 रिकवरी हुईं और 434 लोगों की कोरोना से मौत हुई। देश में ओमिक्रोन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 236 हो गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 65 और 64 मामले मिले हैं। भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12,05,775 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 66,86,43,929 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।