Omicron Update : देश में फैलता जा रहा है ओमीक्राॅन, राज्य सरकार की है इस पर खास नजर

भारत के कई राज्यों में ओमीक्राॅन की पुष्टि हो गई है। यह संख्या लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं। कर्नाटक से शुरू हुआ और यह दिल्ली, मुंबई, जयपुर तक पहुंच गया है। सरकार और प्रशासन की ओर से लगातार स्वास्थ्य निर्देश जारी किए जा रहे है।

नई दिल्ली।कोरोना का नया वैरिएंट ओमीक्राॅन अब भारत के कई राज्यों में पफैल चुका है। राजधानी दिल्ली सहित कई दूसरे क्षेत्रों में इसकी पुष्टि हो गई है। जयपुर में अब तक ओमीक्रोन के कुल 9 मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में 7 लोग ओमीक्रोन पॉजिटिव आए। महाराष्ट्र में अब तक ओमीक्रोन के कुल 8 मामले सामने आए हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि संक्रमितों में नाइजीरिया से आई महिला और उसकी दो बेटियां शामिल हैं। वह नजदीकी पिंपरी-चिंचवड इलाके में अपने भाई से मिलने आई है। महिला का भाई और उसकी दो बेटियां भी ओमिक्रॉन से संक्रमित पाई गई हैं।

दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल के डायरेक्टर डाॅ सुरेश कुमार ने कहा कि यह मामला 2 तारीख को आया था। संक्रमित व्यक्ति तंजानिया से हवाई यात्रा कर दिल्ली आया था। इनके संपर्क में आए लोगों को ट्रेस किया जा रहा है। मरीज़ को वैक्सीन की दोनों डोज़ लगी है।

डॉ. श्रीनिवास राव, स्वास्थ्य निदेशक, हैदराबाद, तेलंगाना ने कहा कि हमने अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट से आए 70 यात्रियों की जांच कराई जिसमें 13 यात्री कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी को आइसोलेट कर उनके सैंपल ओमीक्रोन की जांच के लिए भेजे गए हैं। बाकी की सावधानियां बरती जा रही हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ओमीक्रोन को लेकर हम सजग है, हमने इसके लिए लगातार बैठक और हाई पॉवर कमेटी की बैठक की। सभी जगह हम रैंडम टेस्टिंग कर रहे हैं, एक दिन में हमने 25,000 टेस्टिंग का लक्ष्य रखा। हम लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। ‘जोखिम वाले देशों’ से आने वाले यात्रियों को आरटी-पीसीआर जांच कराना अनिवार्य है और उन्हें परिणाम आने के बाद ही हवाई अड्डे से जाने की अनुमति होगी।