Telly Talks : एक्टिंग तो कमाल की है आपकी, वीडियो में डांस देखें या आपको? दोनों ही दमदार हैं

रुपाली गांगुली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे के गाने चका-चक पर डांस कर रही हैैं।

नई दिल्ली। पहचाना आपने रुपाली गांगुली को? मालूम था नहीं पहचाना होगा। आप से जितनी मर्जी गॉसिप करवा लो। वो आपको आता है। रुपाली गांगुली को आप पहचानते हैं। अरे! शो साराभाई साराभाई की मोनिशा। अब भी नहीं पहचाना। उफ! शो अनुपमा की अनुपमा। अब तो पहचान गए। आपने अनुपमा को बहुत प्यार दिया है। तभी तो शो की टीआरपी शानदार है।

बात करते हैं रुपाली गांगुली की

दरअसल रुपाली गांगुली आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनकी दमदार एक्टिंग से आप सब वाकिफ हैं। रूपाली गांगुली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। उनकी हर पोस्ट दमदार उनकी एक्टिंग की तरह होती है। आप उनका सोशल मीडिया देखें तो वो अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए खूबसूरत तस्वीरें व वीडियोज शेयर करती रहती हैं।

डांस वाला वीडियो

रुपाली गांगुली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें डांस कर रही हैं। डांस है सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे के गाने चका-चक पर। इस वीडियो में बहुत सुंदर लग रही हैं। उनके एक्सप्रेशंस कमाल के हैं। आप भी देखिए। यकीनन उनके स्टेप हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए काफी है। वैसे हम कह सकते हैं रुपाली गांगुली की एक्टिंग, डांस और लुक्स कमाल के हैं। सब सुपर अट्रैक्टिव हैं। इस वीडियो में रुपाली ने पिंक कलर का लहंगा-चुन्नी पहना हुआ है। लेकिन इस आउटफिट की स्कर्ट लाइट पिंक कलर की है और कोटी व दुपट्टा डार्क पिंक कलर का है। ये आउटफिट रुपाली पर काफी ज्यादा जच रहा है।

कैप्शन भी पढ़ो


इस वीडियो के साथ रुपाली गांगुली ने कैप्शन में लिखा है, श्मेरे भाई का गाना है, डांस तो बनता है। आगे बढ़ें- चाकाचक हुकस्टेप को फिर से बनाएं। तुम पर गर्व। रुपाली के इस वीडियो को महज कुछ घंटे में 1 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।