Omicron Update : देश में ओमिक्रोन के बढ़ते मामले ने सबकी चिंता बढ़ा दी

बीते छह महीने के बाद दिल्ली में कोरोना के नए मामले एक दिन में 100 से अधिक हुआ है। यह खतरे की घंटी है। नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के नए मामले भी बढ़ रहे हैं। कुछ और राज्यों में भी केस बढ़ने शुरू हो गए हैं।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के बढ़ते मामले ने सरकार और प्रशासन की बेचैनी बढ़ा दी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 107 नए मामले सामने आए, 50 रिकवरी हुईं और कोरोना से एक मौत हुई। लगभग 6 महीनों में दिल्ली में यह एक दिन में मिलने वाले केसों की सबसे अधिक संख्या है। इससे पहले 25 जून को राजधानी में कोरोना के 115 केस सामने आए थे।दिल्ली में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट से पीड़ित मरीजों की संख्या 22 हो गई है।
राजधानी में कोरोना वायरस का पॉजिटिविटी रेट 0.17% है, जिसमें कल के रेट 0.13% के मुकाबले मामूली वृद्धि दर्ज हुई है। बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 57 केस दर्ज हुए थे। दिल्ली में वर्तमान में कोरोना के 540 एक्टिव केस हैं, जिसमें से 255 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। दिल्ली में दिसंबर महीने में अब तक 3 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, जबकि पिछले महीने दिल्ली में 7 लोगों की मौत हुई थी।
महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 902 नए मामले आए, 767 रिकवरी हुईं और 9 लोगों की कोरोना से मौत हुई। महाराष्ट्र में आज ओमिक्रोन के 6 नए मामले आए। राज्य में अब तक ओमिक्रोन के कुल 54 मरीज़ मिले हैं। केरल में आज कोरोना वायरस 2,995 नए मामले आए, 11 मौतें हुईं और 4,160 रिकवरी हुईं। केरल सरकार के मुताबिक केंद्र सरकार के नए दिशानिर्देशों के अनुसार 85 मौतों को कोविड मौतों में जोड़ा गया है।