नई दिल्ली। तमाम आशंकाओं को धत्ता बताते हुए कोरोना के दैनिक मामले कम आ रहे हैं। इसे सुखद संकेत माना जा रहा है। कुछ दिन पहले तक यह आशंका थी कि अक्टूबर महीने में कोरोना की तीसरी लहर आएगी। बुधवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में 15,823 नए COVID19 मामले दर्ज किए गए। 22,844 ठीक हुए और 226 लोगों की मौत दर्ज की गई। यह आंकड़ा बीते 214 दिनों में सबसे है। देश में कोरोना का रिकवरी रेट तेजी से बढ़ते हुए 98.06% हो गया है, जो मार्च 2020 से सबसे अच्छी स्थिति है।
बता दें कि 12 अक्टूबर 2021 तक पूरे देश में COVID19 के 58,63,63,442 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से कल 13,25,399 नमूनों का परीक्षण किया गया। अब तक देश में 96.43 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं। यही नहीं इसी महीने के अंत तक यह आंकड़ा एक अरब के पार पहुंच सकता है। केंद्र सरकार ने इस साल के अंत तक सभी वयस्कों को कोरोना टीका लगाने का ऐलान किया है। वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत इसी साल 16 जनवरी को हुई थी।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/UqhVoPvxY9 pic.twitter.com/oXdIx3SZTz
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) October 13, 2021
एम्स रायपुर के निदेशक डॉ. नितिन एम नागरकर भी कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने की अनुशंसा करते हैं, उन्होंने कहा कि त्योहार है तो उत्साह होना भी लाजिमी है लेकिन सर्तकता में ही बचाव है, कुछ दिन और हम संयम का परिचय देगें तो आने वाले सभी साल सुरक्षित मना सकेगें। देवघर एम्स के निदेशक डॉ. सौरभ वाष्र्णेय कहते हैं कि सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली कई वीडियो में यह दिखाई देता है जिससे यह समझा जा सकता है कि लोग कोविड को भूल चुके हैं, जबकि अभी लापरवाही बरतना बिल्कुल भी ठीक नहीं है।