लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या को लेकर राष्ट्रपति से मिले राहुल गांधी

उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी में मृतक किसान परिवार को उचित न्याय मिले। इसके लिए कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से जाकर मिला। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उन्हें ज्ञापन सौंपा और उसकी जानकारी मीडिया को दी।

नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने के लिए राष्ट्रपति भवन गया। कांग्रेस नेताओं ने अपनी पूरी बात राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बताई है। साथ ही आग्रह किया गया है पीड़ित परिवार को उचित न्याय मिले और दोषियों को सख्त से सख्त समाज मिले।

राष्ट्रपति से मिलने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने कहा कि लखीमपुर खीरी में पीड़ित परिवारों कि मांग है कि जिसने भी उनके बेटे की हत्या करी उसे सज़ा मिले और यह भी कहा कि जिस व्यक्ति ने हत्या की उसके पिता देश के गृह राज्य मंत्री हैं। जब तक वह अपने पद पर हैं तब तक न्याय नहीं मिलेगा। ये बात हमने राष्ट्रपति को बताई हैः

बता दें कि प्रतिनिधिमंडल के सात सदस्यों में राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधी वाड्रा, एके एंटनी, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, गुलाम नबी आजाद और अधीर रंजन चौधरी शामिल हैं। कांग्रेस ने 10 अक्तूबर को पार्टी के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के लिए राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा था। इसके बाद मंगलवार को राष्ट्रपति की तरफ से इसकी मंजूरी दे दी गई।

दूसरी ओर 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में मारे गए भाजपा के कार्यकर्ता शुभम मिश्रा और कार चालक हरिओम के परिवारों से मिलने राज्य के क़ानून मंत्री बृजेश पाठक उनके घर पहुंचे। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में SIT ने अंकित दास को जांच के लिए तलब किया है। आरोप है कि घटना के दिन अंकित दास मौके पर मौज़ूद थे। इससे पहले अंकित के ड्राइवर से पुलिस ने पूछताछ की थी। ड्राइवर से पूछताछ के बाद अब अंकित दास के घर पुलिस ने नोटिस चस्पा किया है।