मकान तोड़ने पर ओवैसी ने उठाया बड़ा सवाल, आरोपी के पत्नी-बच्चे का क्या दोष

नई दिल्ली। हाल के दिनों में कई आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्रवाई में उसका मकान बुलडोजर के सहारे तोड़ दिया जा रहा है। इसको लेकर सांसद ओवैसी ने सरकार से सवाल पूछा है। असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि आफरीन फातीमा का घर तोड़ा गया। आपने क्यों तोड़ा? क्योंकि उनके पिता ने धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। प्रिंसिपल ऑफ नैचुरल जस्टिस संविधान का बुनियादी संरचना का हिस्सा है। आप खाली ज़बान बोलंगे या अमल भी करेंगे? कोर्ट उनके पिता को सज़ा देगा, उनकी बेटी या बीवी को नहीं।

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने यह भी कहा कि कोर्ट उनके घर को तोड़ने का हुकुम जारी नहीं करेगा। वह घर आफरीन फातीमा की मां के नाम पर था और इस्लाम में अगर घर किसी बहन, बेटी, बीवी के नाम पर होता है तो उस पर उसका हक होता है न कि उसके पति का। आपने पति को नोटिस देकर घर तोड़ दिया। यह है आपका इंसाफ? यही तो हकीकत है हमारे देश की, जितना मुसलमानों को गाली देंगे, जितना अनाप-शनाप बोलेंगे उतने ऊंचे औदे पर बैठा दिए जाएंगे।