पीएम मोदी पर भुट्टो के विवादित बयान के बीच पाकिस्तानी मंत्री ने भारत को दी परमाणु युद्ध की चेतावनी

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान के बीच उनकी पार्टी के एक अन्य नेता ने अब उनका समर्थन करते हुए भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दी है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की नेता शाजिया मैरिज ने कहा की बिलावल ने जो कहा वह भारत के विदेश मंत्री द्वारा दिए गए बयान के जवाब में था। ‘भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है और “जरूरत पड़ने पर पाकिस्तान इसका इस्तेमाल कर सकता है”।

यही नहीं उन्होंने टवीट कर लिखा की पाकिस्तान एक जिम्मेदार परमाणु देश है। भारतीय मीडिया में कुछ तत्व आतंक पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने भारतीय मंत्री की भड़काऊ टिप्पणियों का जवाब दिया। पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत से ज्यादा बलिदान दिया है। मोदी सरकार उग्रवाद और फासीवाद को बढ़ावा दे रही है.बता दे की एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित टिप्पड़ी की थी और कहा था की ओसामा बिन लादेन तो मर चुका है, लेकिन गुजरात का कसाई अभी भी जिंदा है और वह भारत का प्रधानमंत्री है.बिलावल भुट्टो जरदारी के इस बयान के बाद जम कर हंगामा देखने को मिला ,बीजेपी सड़को पर उतर आई और विरोध प्रदर्शन करने लगी और अब बीजेपी बिलावल भुट्टो जरदारी के इस बयान को लेकर उनपर कार्यवाई की मांग भी कर रही है।