पेट्रोल की कीमत हुई 100 के पार, नहीं सुन रही है सरकार

राजनीतिक दल विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आम जनता मांग कर रही है कि महंगाई पर लगाम लगाए। न तो सरकार सुनती है और न ही तेल कंपनियां बढ़ते दामों को रोक रही है। नतीजा, कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक का हो गया है।

नई दिल्ली। बीते कुछ समय से पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। इससे महंगाई बढ़ती ही जा रही है। रोजमर्रा की जरूरी सामनों की कीमतें लगातार बढ़ रही है। विपक्षी दल कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों ने इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया। लेकिन उसका भी कोई असर न तो सरकार और न ही तेल कंपनियों पर पड़ता दिख रहा है।
सरकारी तेल कंपनियों ने आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। जबकि, डीजल के दाम (Diesel Price) भी 18 पैसे प्रति लीटर बढ़े।रविवार को राजधानी दिल्ली में में पेट्रोल की कीमत 99.51 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 89.36 रुपये प्रति लीटर है।वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 105.58 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 96.91 रुपये प्रति लीटर है। दक्षिण के प्रमुख शहर में चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.44 रु. प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 93.91 रु. प्रति लीटर है।
भोपाल पहला था, जहां पेट्रोल 100 के पार पहुंचा। इसके बाद जयपुर, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, पटना और तिरुवनंतपुरम में भी पेट्रोल की कीमतें प्रति लीटर 100 रुपये से अधिक हो गईं। राजधानी दिल्ली और कोलकाता में भी पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये के नजदीक पहुंच गई है। नोएडा में आज पेट्रोल 96.76 प्रति लीटर और डीजल 89.83 रुपये बिक रहा है। जयपुर में पेट्रोल 106.27 रुपये और डीजल 98.47 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
लोगों का कहना है कि सरकार महंगाई पर ध्या नहीं नहीं दे रही है। कई शहरों में तो रसाई गैस की कीमत भी बढ़ा दी गई है। दिल्ली सहित कुछ शहरों में दूध के दामों में 2 रुपये प्रति किलो की वृद्धि की गई है। इससे आम आदमी की जेब पर बोझ पड़ रहा है।

Read Also – आमलोगों को राहत नहीं, आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम