प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंदौर पंहुचे जहां उन्होंने 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे।पीएम मोदी ने कहा कि करीब 4 वर्षों बाद प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन एक फिर से अपने मूल्य स्वरूप में हो रहा है। ये सम्मेलन मध्य प्रदेश के उस धरती पर हो रहा है जिसे देश का हृदय क्षेत्र कहा जाता है।
Today India is being looked at with hope & curiosity. India’s voice is being heard on the global stage… India is also the host for this year's G20. We do not want to make it only a diplomatic event, but an event of people’s participation: PM at 17th Pravasi Bharatiya Divas pic.twitter.com/5X6ZbHp4vp
— ANI (@ANI) January 9, 2023
लोग कहते हैं कि इंदौर एक शहर है लेकिन मैं कहता हूं कि इंदौर एक दौर है। ये वो दौर है जो समय से आगे चलता है फिर भी विरासत को समेटे रहता है। इंदौर ने स्वच्छता के क्षेत्र में एक अलग पहचान स्थापित की है.पीएम मोदी ने आगे कहा कि यह प्रवासी भारतीय दिवस कई मायनों में खास है। अभी कुछ महीने पहले ही हमने भारत की आजादी के 75 साल मनाए हैं। यहां स्वतंत्रता संग्राम की प्रदर्शनी लगाई गई है। देश अमृत काल में प्रवेश कर चुका है। भारत की वैश्विक दृष्टि को मजबूती मिलेगी.हमारे इन प्रवासी भारतीयों के योगदान का विश्व आकलन करता है, तो उसे ‘सशक्त और समर्थ भारत’ की आवाज़ भी सुनाई देती है.दुनिया के इतने अलग-अलग देशों में जब भारत के लोग एक कॉमन फैक्टर की तरह दिखते हैं तो वसुधैव कुटुंबकम् की भावना के साक्षात दर्शन होते हैं। दुनिया के किसी एक देश में जब भारत के अलग-अलग प्रान्तों और क्षेत्रों के लोग मिलते हैं तो एक भारत, श्रेष्ठ भारत का सुखद एहसास होता है.G- 20 का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस वर्ष भारत दुनिया के G20 समूह की अध्यक्षता भी कर रहा है। भारत इस जिम्मेदारी को एक बड़े अवसर के रूप में देख रहा है।हमारे लिए ये दुनिया को भारत के बारे में बताने का अवसर है.आज भारत के पास सक्षम युवाओं की बड़ी तादात है। हमारे युवाओं के पास स्किल है और काम करने के लिए जरूरी जज्बा और ईमानदारी भी है।भारत की ये ‘स्किल कैपिटल’ दुनिया के विकास का इंजन बन सकती है।
आज भारत के पास सक्षम युवाओं की बड़ी तादात है।
हमारे युवाओं के पास स्किल है और काम करने के लिए जरूरी जज्बा और ईमानदारी भी है।
भारत की ये 'स्किल कैपिटल' दुनिया के विकास का इंजन बन सकती है।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/QwfRy53mns
— BJP (@BJP4India) January 9, 2023