PM मोदी का बड़ा फ़ैसला – 1 मई से 18 साल के ऊपर के लोगों को लगेगा टिका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Covid-19 की मौजूदा स्थिति को लेकर एक समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ट्रेसिंग, टेस्ट और ट्रीटमेंट का कोई विकल्प नहीं है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि भारत ने पिछले साल एकजुट होकर Covid-19 महामारी को परास्त कर दिया था. इस बार भी हम कोरोना को हरा सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हीं सिद्धांतों को तेजी से और आपसी सहयोग के साथ अपनाना होगा. प्रधानमंत्री ने यह बात Covid-19 की मौजूदा स्थिति को लेकर की गई एक समीक्षा बैठक के दौरान कही. इस बैठक में केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे.|

प्रधानमंत्री ने टेस्ट, ट्रेसिंग और फिर ट्रीटमेंट की दिशा में आगे बढ़ने पर जोर दिया और कहा कि इनका कोई विकल्प नहीं है. बयान के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा, ‘जल्दी जांच कराना और फिर संपर्क का पता लगाना इससे होने वाली मृत्यु में कमी लाने की कुंजी है.’

दवाओं और वेंटिलेटर की कमी न हो –

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर दवाइयों की बढ़ती मांग के मद्देनजर देश के दवा निर्माता उद्योग की पूरी क्षमता का उपयोग करने की आवश्यकता जताई, साथ ही रेमडेसिविर और अन्य दवाइयों की आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की. प्रधानमंत्री ने वेंटिलेटर्स की उपलब्धता और आपूर्ति की मौजूदा स्थिति की भी समीक्षा की और इसकी निगरानी की उचित व्यवस्था पर जोर दिया.

प्रधानमंत्री मोदी ने देश के बङे डाँक्टरों के साथ बैठक के बाद बङा निर्णय लिया है जिसके तहत अव 18 साल के उपर के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा। अभी तक 45 साल के उपर के लोगों को ही टीका दिया जा रहा था। सरकार ने देश में बढते कोरोना संक्रमण को लेकर यह बङा फैसला लिया है। देश में 18 साल से लेकर 45 साल तक के लोगों की संख्या सबसे जयादा है और सरकार के इस फैसले से देश की एक बङी आवादी को इसका लाभ मिल सकेगा। वैक्सीन लेने के लिये आपको अपना आधार कार्ड साथ ले जाना होगा। इसे लेकर सरकार जल्द गाइडलाईन तैयार करेगी । बैठक में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन समेत कई चिकित्सक मौजूद थे।