विल स्मिथ के खिलाफ पुलिसिया जांच शुरू, ऑस्कर के मंच पर मारा था मुक्का

क्रिस रॉक ने अभिनेता विल स्मिथ के खिलाफ कोई पुलिस कंप्लेन नहीं की है। लॉस ऐंजिलिस पुलिस विभाग ने बताया है कि के ऑस्कर समारोह में अभिनेता विल की ओर से मारपीट के मामले में क्रिस रॉक ने शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया है।

नई दिल्ली। ऑस्कर के प्रतिष्ठित मंच पर जिस प्रकार से एक्टर विल स्मिथ ने व्यवहार किया, वह किसी को पच नहीं रहा है। उनके मुक्के की गूंज पूरी दुनिया तक पहुंच चुकी है। भले ही उन्होंने चंद घंटों के बाद माफीनामा जारी किया हो, लेकिन प्रशासन अब पूरी घटना की जांच कर रहा है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस क्या विल स्मिथ के खिलाफ कार्रवाई करती है?

ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान विल स्मिथ ने कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़ मारा था उसके बाद से वह लगातार विवाद में हैं। एकेडमी की ओर से कहा गया था कि विल स्मिथ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। जिसके बाद इस पूरे मामले में विल स्मिथ के खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत हो गई है। एकेडमी की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस घटना के बाद विल स्मिथ से कार्यक्रम से बाहर जाने के लिए कहा गया था लेकिन विल स्मिथ ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था।

53 साल के हॉलीवुड एक्ट विल स्मिथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। विल स्मिथ एक एक्टर होने के साथ-साथ रैपर के तौर पर भी पहचान रखते हैं। उनका टीवी शो ‘द फ्रेश प्रिंस ऑफ बेल एयर’ के लिए भी काफी शोहरत मिली है।

बता दें कि आस्कर अवार्ड फंक्शन में होस्ट क्रिस रॉक पर हाथ उठा देने को लेकर चर्चा में चल रहे विल स्मिथ के घर का पुलिस ने दौरा किया है। एक्टर के घर के बाहर पुलिस की गाड़ियां देख ये चर्चा शुरू हो गई कि क्या ऑस्कर थप्पड़ कांड के चलते उनके घर पहुंची है। पुलिस की ओर से बताया गया है कि उनकी एक टीम ने स्मिथ के कैलाबास हवेली का दौरा किया है लेकिन इसका ऑस्कर की घटना से कोई लेनादेना नहीं है। लॉस एंजिल्स पुलिस को विल के घर के इर्द-गिर्द एक ड्रोन के घूमने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस टीम विल स्मिथ के घर पहुंची और सुरक्षा का जायजा लिया। हालांकि पुलिस आसपास कोई ड्रोन नहीं मिला।