नई दिल्ली। क्या किसी पर दोष थोपना सही है? नहीं। फिर जानें लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर गांधी परिवार को जिम्मेदार ठहराना क्या ठीक है? इस पर पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस के चुनावी प्रदर्शन के लिए सिर्फ गांधी परिवार को दोष देना ठीक नहीं है, क्योंकि इसके लिए पार्टी के सभी नेता जिम्मेदार हैं।
आगे खड़गे ने बताया कि हाल ही में जी-23 नेताओं और फिर सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस को साथ रखने की बात कही है और यह एक अच्छा संकेत है। गुलाम नबी की पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्कुन खड़गे ने कहा, गुलाम नबी आजाद सालों से पार्टी में हैं। वह सब कुछ जानते हैं। उन्होंने पार्टी को साथ रखने की बात कही है। यह एक अच्छा संकेत है। वह पार्टी को मजबूत बनाना चाहते हैं।
इस बाबत खड़गे ने कहा, ’हम हमेशा चाहते हैं कि पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी नेता एक साथ आएं. हम सभी जिम्मेदार हैं। अकेले गांधी परिवार का जिक्र करना सही नहीं है’।