Punjab Assembly Election 2022 : पीएम मोदी ने आप को बताया कांग्रेस का फोटोकॉपी

जहां-जहां बीजेपी की सरकार आई है, वहां-वहां कांग्रेस का सफाया हो गया है। हमारी सरकार में किसी का तुष्टिकरण नहीं हुआ है, हमने तुष्टिकरण को विदाई दी है और पंजाब को भी यही देने वाले हैं।

पठानकोट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पंजाब के पठानकोट में आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए उसे कांग्रेस की ‘‘फोटोकॉपी’’ (प्रति) बताया। पठानकोट में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि राज्य में अगर भारतीय जनता पार्टी नीत गठबंधन सत्ता में आता है, तो पांच साल में कृषि, व्यापार और उद्योग को लाभ देने वाला बनाया जाएगा। राजनीतिक विरोधियों पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, “हम पंजाब को पंजाबियत के नजरिए से देखते हैं जो हमारी प्राथमिकता है। विरोधी पंजाब को राजनीतिक चश्मे से देखते हैं। ”

पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं। मोदी ने कहा, “मुझे आपकी सेवा करने के लिए पांच साल दीजिए। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि कृषि, व्यापार और उद्योग को लाभदायक बनाया जाएगा।” संत रविदास का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि उनकी सरकार संत के आदर्शों का अनुसरण करती है और उनकी सरकार के लिए गरीबों का कल्याण हर चीज़ से ऊपर है।

प्रधानमंत्री रविदास जयंती के मौके पर दिल्ली के करोल बाग इलाके में श्री गुरू रविदास विश्राम धाम मंदिर में दर्शन करने के बाद यहां एक रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा, “आज संत रविदास जयंती है। यहां आने से पहले मैं (दिल्ली में) रविदास विश्राम मंदिर गया था और मैंने उनका आशीर्वाद लिया। ” पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हमारी सरकार गरीबों को मुफ्त राशन दे रही है और सिर्फ भारत में नहीं बल्कि दुनिया के अन्य देशों में भी हम राशन मुहैया करा रहे हैं। हमने सभी प्रयास किए और सुनिश्चित किया कि कोई भी भूखा न रहे। पीएम मोदी ने कहा कि पंजाब के लाखों गरीबों को 2 साल से राशन मुहैया कराया जा रहा है।