पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने कहा, हजारों एकड़ जमीन पर है कब्जा

हमने जो ज़मीन छुड़ाई है उसमें सिमरनजीत मान के बेटे, दामाद और कैप्टन अमरिंदर सिंह के खास मंत्री गुरप्रीत कांगड़ के बेटे के नाम ज़मीन रही है।

चंडीगढ़। पंजाब में ग्राम पंचायत की जमीन पर राजनीतिक लोगों और दंबगों ने कब्जा किया हुआ है। यह किसी और ने नहीं, बल्कि राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है। मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में हजारों एकड़ ऐसी ज़मीन हैं जिस पर कुछ राजनीतिक लोगों ने या उनके रिश्तेदारों ने कब्जा किया हुआ है। हमने 1 मई से इन ज़मीनों को छुड़ाने की मुहिम शुरू की है। हमने कल शिवालिक की पहाड़ियों की जड़ों से 2828 एकड़ पंचायत ज़मीन मुक्त कराई है।

मुख्यमंत्री मान ने यह भी कहा कि अब तक 9053 एकड़ ज़मीन नाजायज कब्जे से छुड़ाकर पंचायत और वन विभाग को दी है।हमने जो ज़मीन छुड़ाई है उसमें सिमरनजीत मान के बेटे, दामाद और कैप्टन अमरिंदर सिंह के खास मंत्री गुरप्रीत कांगड़ के बेटे के नाम ज़मीन रही है।इस पर जांच चल रही है कि कैसे पंचायत की ज़मीन इनके नाम हुई।