Punjab News : रेत माफिया के घर ईडी की छापेमारी, सीएम केजरीवाल ने लगाए पंजाब के सीएम चन्नी पर आरोप

नई दिल्ली। मंगलवार सुबह पंजाब के रेत कारोबारी भूमिंदर सिंह हनी के कई ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी शुरू की है। आरोप है कि ये अवैध खनन कराते रहे हैं और इनको प्रदेश सरकार का संरक्षण प्राप्त है। पंजाब में विधानसभा चुनाव का माहौल है। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस छापेमारी की कार्रवाई को सही बताते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर कई प्रकार के आरोप लगाए हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बहुत दुख की बात है कि पंजाब के सीएम के रिश्तेदार के घर पर अवैध बालू खनन मामले में छापेमारी हो रही है। राघव चड्ढा जी ने चन्नी साहब को भी दिखाया था कि किस तरह वहां पर रेत चोरी हो रही है लेकिन फिर भी उन्होंने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया। उन्होंने कहा कि बल्कि चन्नी साहब ने जस्टिफाई करने की कोशिश की। तो साफ पता चलता है कि वो और उनका परिवार रेत माफिया में शामिल हैं तो आप उनसे पंजाब की भविष्य की क्या अपेक्षा की जा सकती है।

बता दें कि अवैध बालू खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय पंजाब में छापेमारी कर रहा है। ईडी ने सैंड माफिया भूपिंदर सिंह हनी से जुड़े परिसरों की तलाशी ली। एजेंसी की ओर से जिन लोगों पर छापेमारी की गई है, उनमें से एक राज्य के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का भतीजा भूपिंदर सिंह हनी भी है। एजेंसी ने मंगलवार को सुबह ही भूपिंदर सिंह हनी और उसके 10 अन्य ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है। पंजाब में वोटिंग से कुछ सप्ताह पहले इस ऐक्शन के चलते राजनीति तेज हो सकती है।

पंजाब चुनाव में कांग्रेस की मीडिया प्रभारी अलका लांबा ने ट्वीट किया, ‘चुनाव के दौरान भाजपा सरकार सीबीआई, ईडी और आटी रेड्स का इस्तेमाल करती है।’ लांबा ने कहा कि सीएम चन्नी की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा डर गई है। इसलिए अब वह अपनी बी-टीमों के जरिए छापेमारी जैसे काम कर रही है।