श्रीपेरंबदुर। भारत जोड़ो यात्रा से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने श्रीपेरंबदुर में राजीव गांधी स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।राहुल गांधी की अगुवाई में आज कांग्रेस की 3570 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा की कन्याकुमारी से शुरुआत हो रही है। भारत जोड़ो यात्रा में 20 अहम जगहें, कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, नीलांबुर, मैसूर, बेल्लारी, रायचूर, विकराबाद, नांदेड़, जलगांव, जमोद, इंदौर, कोटा, दौसा, अलवर, बुलंदशहर, दिल्ली, अंबाला, पठानकोट, जम्मू, श्रीनगर शामिल हैं। केरल में यह यात्रा 18 दिन तक रुकेगी, कर्नाटक में 21 दिन, रुकेगी।
LIVE: Shri Rajiv Gandhi Memorial | Sriperumbudur | Tamil Nadu https://t.co/HSzsAXJQHL
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 7, 2022
कांग्रेस का कहना है कि इस यात्रा का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। इसका मकसद सिर्फ देश को जोड़ना है। पार्टी के प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा कि यह परिवर्तनकारी क्षण है।
7 सितंबर 2022। एक ऐसा दिन जब देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी अब तक की सबसे लंबी पदयात्रा शुरू करेगी। आज का दिन एक शांत चिंतन और नए सिरे से संकल्प का दिन है। भारतीय राजनीति में यह एक टर्निंग पॉइंट है। एक नई शुरुआत का प्रतीक है।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) September 7, 2022
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह 150 दिनों तक चलेगी और इस दौरान कुल 3570 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। यात्रा में शामिल यात्री किसी भी होटल में नहीं ठहरेंगे और ये लोग कंटेनर में ही रात गुजारेंगे। कुल 60 कंटेनर को इस यात्रा से जोड़ा गया है। जिसमे सोने के लिए बिस्तर, टॉयलेट और एसी की व्यवस्था है। सुरक्षा कारणो से राहुल गांधी इन कंटेनर में नहीं रुकेंगे, वह अकेले एक कंटेनर में रुकेंगे, जबकि बाकी लोग साझा कंटेनर में ठहरेंगे।