बारिश से दिल्ली-एनसीआर में जन-जीवन हुआ अस्त-व्यस्त

नई दिल्ली। शुक्रवार को पूरे दिन हो रही बारिश से राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में लोगों का जीना मुहाल हो गया। दिल्ली में भारी बारिश के बाद कई जगह जाम की स्थिति बनी। पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव होने से शुक्रवार को कई जगहों पर यातायात जाम हो गया।

मौसम विभाग के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शनिवार 24 सितंबर को भी भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा-ग्रेटर नोएडा में दूसरे दिन भी नर्सरी से 8वीं क्लास तक के स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है।

ग्रेटर नोएडा में भारी बारिश के कारण ज़िलाधिकारी कार्यालय में जलभराव हुआ। गाजियाबाद जनपद में बुधवार से खूब बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अभी कई दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद में कक्षा एक से कक्षा आठ तक के समस्त बोर्ड के विद्यालय बंद करने के निर्देश दिए हैं।

गुरुग्राम शहर के कई हिस्सों में सड़कों पर जलभराव देखा गया। गुरुग्राम जिला प्रशासन ने शुक्रवार को सभी सभी कॉरपोरेट ऑफिसों और निजी ऑफिसों को एडवाइजरी जारी कर उनके कर्मचारियों को आज घर से ही काम (वर्क फ्रॉम होम) करने की सलाह दी थी। इसके साथ ही शिक्षण संस्थानों को बंद रखने को कहा था। वीडियो गुरुग्राम सेक्टर-29 से है।

नोएडा में तेज़ बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव देखा गया। वीडियो नोएडा सेक्टर-39, सेक्टर-60 और सोक्टर- 62 से हैं।