रणवीर सिंह ने लॉन्च किया Sansaar by D’Decor का नया सस्टेनेबिलिटी सॉन्ग

मुंबई। बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ने सस्टेनेबल होम डेकोर ब्रांड Sansaar by D’Décor के नए टीवीसी के जरिए एक खूबसूरत सॉन्ग लॉन्च किया है। यह गीत छोटे-छोटे रोज़मर्रा के निर्णयों की ताकत और सजग जीवनशैली की सुंदरता को सलाम करता है।

इस फिल्म में रणवीर एक ऐसे घर में दिखते हैं जो सादगी, शांति और प्राकृतिक लम्हों से भरा हुआ है। फिल्म की कहानी और संगीत ब्रांड के मूलमंत्र “Live Consciously” को दर्शाते हैं।

इस मौके पर Sansaar की नई कलेक्शन भी पेश की गई जिसमें ब्लैकआउट, शीयर और टेक्सचर्ड पर्दे, प्लश अपहोल्स्ट्री, और 100% कॉटन बेडिंग शामिल हैं – सभी सस्टेनेबिलिटी को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन की गई हैं।

Sansaar की क्रिएटिव डायरेक्टर सारा अरोड़ा ने कहा, “ये कलेक्शन सिर्फ स्टाइल नहीं बल्कि जीवन के एक सोच को दर्शाते हैं।” वहीं बिजनेस हेड संजना अरोड़ा ने बताया कि, “रणवीर जैसे आइकन के साथ जुड़ना हमारे विज़न को देशभर में पहुंचाने में मदद करेगा।”

यह नया टीवीसी इस हफ्ते टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर लॉन्च होगा, जिसके बाद एक देशव्यापी कैंपेन भी शुरू किया जाएगा।