Republic Day 2022 : कई नई शुरुआत के साथ संपन्न हुआ गणतंत्र दिवस समापन समारोह

बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के साथ ही गणतंत्र दिवस समारोह का समापन होता है। साल 1950 से बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पसंदीदा धुन 'अबाइड विथ मी' बजाई जाती है, लेकिन आजादी के 75 साल में आयोजित हुई बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में देशभक्ति गीत 'ऐ मेरे वतन के लोगों' को प्राथमिकता दी गई।

नई दिल्ली। शनिवार को औपचारिक रूप से गणतंत्र दिवस समारोह का समापन हो गया है। इस बार का बीटिंग रिट्रीट का कार्यक्रम अन्य सालों से बेहद अलग था।बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के बैंड ने कुल 26 धुनें बजाकर सभी का दिल जीत लिया।

इस साल बीटिंग रिट्रीट में ड्रोन शो खासा आकर्षण का केंद्र रहा। रायसीना हिल्स के विजय चौक पर भव्य कार्यक्रम हुआ। इस दौरान विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह में ड्रोन की मदद से तरह-तरह की आकृतियां बनाई गईं। बीटिंग रिट्रीट समारोह में नॉर्थ और साउथ ब्लॉक की प्राचीर पर लेजर शो का आयोजन किया गया। 10 मिनट तक चलने वाले ड्रोन शो में तकरीबन 1000 ड्रोन ने आसमान में नए भारत का परचम लहराया। इससे पहले लेजर शो का आयोजन हुआ। जिसमें मजबूत हिन्दुस्तान की धरोहर की प्रस्तुति हुई। ​पूरे समारोह में 44 ब्यूगलर्स (बिगुल बजाने वाले), 16 ट्रंपेट प्लेयर्स और 75 ड्रमर्स शामिल हुए, स्वदेशी निर्मित 1000 ड्रोन शो का कार्यक्रम किया गया। ऐसा करने वाला भारत दुनिया का चौथा देश बना है।

ये कार्यक्रम शाम सवा पांच के करीब शुरू हुआ और करीब 1 घंटे तक चला। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत सरकार के कई केंद्रीय मंत्री उपस्थित रहे। इस साल बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में पहली बार लता मंगेशकर का गाना गाया गया। इसके अलावा तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का पसंदीदा गाना ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ भी बीटिंग रिट्रीट में बजाया गया। बीटिंग रिट्रीट के लिए 26 धुनों की लिस्ट बनाई गई। इनमें ‘केरल’, ‘हिन्द की सेना’ और ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ की धुन को मुख्य तौर पर शामिल रहे। – आर्मी मिलिट्री बैंड- केरल, सिकी-ए-मोल और हिंद की सेना नाम से 3 धुनें सुनाई गई। मास्ड बैंड 3 और धुनें कदम-कदम बढ़ाए जा, ड्रमर्स कॉल की प्रस्तुति दी। समारोह का समापन ‘सारे जहां से अच्छा’ के साथ हुआ।