Reward : नीरज चोपड़ा, मीराबाई चानू और बजरंग पुनिया का हुआ सम्मान

पूरी दुनिया में भारत के दम को दिखाया नीरज चोपडा, मीराबाई चानू और बजरंग पुनिया सहित कई खिलाड़ियों ने। एक्सॉनमोबिल लुब्रिकेंट्स की ओर से इनको सम्मानित करते हुए ब्रांड एंबेसेडर बनाने की घोषणा हुई।

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक्‍स में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों – नीरज चोपड़ा, मीराबाई चानू और बजरंग पुनिया को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही एक्सॉनमोबिल लुब्रिकेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने मोबिल इंडिया के लिए इन खिलाड़ियों को अपना ब्रांड एंबेसेडर बनाने की बात भी।

असल में, टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों की पदक तालिका में सात मेडल के साथ भारत का ओलंपिक अभियान बेहद सफल रहा। नीरज चोपड़ा ट्रैक एंड फील्ड एथेलेटिक्स इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले और व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय बने। मीराबाई चानू सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय वेटलिफ्टर बनीं। ओलंपिक खेलों में कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग पुनिया विश्व कुश्ती चौंपियनशिप में तीन मेडल जीतने वाले पहले पहलवान बने। इन सभी खिलाड़ियों में एक समान बात यह थी कि यह सभी बदलाव की दमदार कहानी का प्रतिनिधित्व करते हैं। सामान्य मध्यमवर्गीय परिवारों से आने वाले इन खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा की बदौलत ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

एक्सॉनमोबिल लुब्रिकेंट्स के सीईओ दीपांकर बनर्जी ने कहा कि हमें नीरज चोपड़ा, मीराबाई चानू और बजरंग पुनिया के साथ अपने ब्रांड सहयोग को रिन्यू करते हुए काफी गर्व महसूस हो रहा है। इन खिलाड़ियों के साथ कंपनी की साझेदारी इनके दुनिया भर में मशहूर होने से पहले से चल रही है। हमें यह देखकर खुशी हो रही है कि इन खिलाड़ियों ने अपने क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर नाम कमाया है। ओलंपिक में मेडल जीतकर और खिताबों पर कब्जा कर उन्होंने भारत का नाम रोशन किया। जिस तरह इन एथलीटों ने भारत और अपने-अपने संबंधित खेलों में बदलाव का प्रतिनिधित्‍व किया है, उसी तरह हम भी मोबिल के विश्‍वस्‍तरीय ब्रैंड्स, सिंथेटिक लीडरशिप के दम पर कड़ी मेहनत जारी रखेंगे और देश में भरोसेमंद, उच्‍च गुणवत्‍ता के परफॉर्मेंस प्रोडक्‍ट्स एवं समाधान लाने के लिए अपना दायरा बढ़ाएंगे।”

एक सवाल के जवाब में एक्सॉनमोबिल लुब्रिकेंट्स में कंज्‍यूमर मार्केटिंग में मार्केटिंग डिप्लॉयमेंट के जीएम इम्तियाज अहमद ने कहा कि तीनों चौंपियन “फर्क लाकर देखिए” का प्रतिनिधित्व करते हैं। भारत में हम इसके लिए ही मशहूर हैं। यह सिर्फ हमारी विशेषज्ञता, नवाचार और प्रदर्शन ही नहीं है बल्कि लोगों को उनके भविष्‍य की आकांक्षाओं को पहचानने के लिए आत्‍मविश्‍वास प्रदान करने को भी परिलक्षित करता है। यह एथलीट्स हमारे लिए स्वाभाविक रूप से फिट है। इन खिलाड़ियों से अपनी साझेदारी जारी रखने में सक्षम बनने से ज्यादा खुशी हमें नहीं हो सकती।”