कोरोना को लेकर बयानबाजी, सीएम केजरीवाल ने दिया हरियाणा के मंत्री को जवाब

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में कोरोना दिल्ली के कारण अधिक है। इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना किसी भी राज्य के लिए अच्छी बात नहीं है। सबको मिलकर इसके खिलाफ लड़ना है।

नई दिल्ली। यूं तो देश के कई राज्यों में कोरोन संक्रमण है। कुछ राज्यो में अधिक है, तो कई इसके मामले कम आ रहे हैं। इसको लेकर राजनीतिक रूप से बयानबाजी होती रही है, लेकिन अब सरकार के स्तर पर बयानबाजी हो रही है। ऐसा ही बयान हरियाणा सरकार के एक मंत्री की ओर से आया था। उस बयान का पलटवार करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आरोप प्रत्यारोप से बीमारी खत्म नहीं होगी। मैं इस पचड़े में नहीं पड़ना चाहता। देश में कहीं भी कोरोना है तो ये अच्छी बात नहीं है। हरियाणा में कोरोना है या दिल्ली में कोरोना है तो ये अच्छी बात नहीं है।

बता दें कि बीते दिनों हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा था कि प्रदेश में रोज़ाना कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा लगभग 9,000 हज़ार है, इनमें से आधे से ज़्यादा मामले गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत के हैं। दिल्ली के संक्रमित मामलों का हरियाणा पर बहुत प्रभाव पड़ता है और पड़ रहा है।

वहीं, सोमवार को दिल्ली में कोरोना की स्थिति को लेकर दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि रविवार को दर्ज की गई संख्या की तुलना में कोविड-19 के 4,000-5,000 कम मामले होने की संभावना है। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में टीकाकरण अभियान को सोमवार को एक साल पूरा हो गया और अब तक कुल 2.85 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। जैन ने कहा कि शहर में कोविड के मामले कम हो रहे हैं और सोमवार को लगातार चौथा दिन होगा जब मामलों की संख्या पिछले दिन दर्ज किए गए मामलों की तुलना में कम होगी। जैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सोमवार को ताजा मामले रविवार को दर्ज किए गए 18,000 से अधिक की तुलना में 4,000-5,000 कम होने की संभावना है। आज यह 13,000-14,000 के आसपास होने की उम्मीद है।