Roohi Movie Collection : ‘रूही’ ने जाह्नवी के साथ ही बाजार को किया बूस्ट अप

रूही में जाह्नवी ने अपनी एक्टिंग, फेस एक्सप्रेशन्स पर बहुत काम किया है और उनकी मेहनत इस करेक्टर में दिख रही है। संभव है आने वाले समय मेें वह अपनी मां जैसी मुकाम हासिल कर पाएं।

नई दिल्ली। अपने जमाने की मानी हुई हीरोइन श्रीदेवी की दुलारी जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor) ने अपनी अपनी एक्टिंग से लोहा मनवाया है। दर्शकों का जिस प्रकार से प्यार जाह्न्वी की फिल्म रूही को मिल रहा है, उससे अच्छे संकेत मिल रहे हैं। फिल्म समीक्षकों का कहना है कि इस फिल्म (Roohi Movie) में जाह्नवी (Jahnvi Kapoor) ने अपनी एक्टिंग, फेस एक्सप्रेशन्स पर बहुत काम किया है और उनकी मेहनत इस करेक्टर में दिख रही है। संभव है आने वाले समय मेें वह अपनी मां जैसी मुकाम हासिल कर पाएं।

कोेरोना से उबरने के बाद फिल्मी दुनिया को एक बेहतरीन सिनेमा की तलाश थी, जो दर्शकों को सिनेमा हाॅल तक ला सकें। लोग आज भी डरे सहमे हैं। कोरोना नियमों के साथ सिनेमा घर खोल तो दिए गए, लेकिन उसमें पहले वाली बात अभी तक नहीं आ पाई। ऐसे में जब रूही (Roohi Movie) का कलेक्शन रिकाॅर्ड स्तर को छूता है, तो बाजार भी रूही और जाह्नवी को शाबासी देता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, फिल्म ने रिलीज होने के बाद तीसरे दिन 3.42 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। फिल्म समीक्षक तरण आर्दश के अनुसार, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है। गुरुवार को 3.06 करोड़, शुक्रवार को 2.25 करोड़ और शनिवार 3.42 करोड़ की कमाई हो गई है।

रूही (Roohi Movie) की यह सफलता ही ये तय करने वाली है कि आने वाले समय में और कितने मेकर्स अपनी फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज करेंगे। अभी के लिए कुछ फिल्में रिलीज जरूर हो रही हैं, लेकिन एक डर भी लगा हुआ है। लेकिन जिस प्रकार से दर्शकों ने अपना स्नेह दिया है, उससे उम्मीद जगी है। बाजार के सुधरने के संकेत मिल रहे हैं।

बता दं कि रूही फिल्म (Roohi Movie) में जाह्नवी कपूर (Jahnvi kapoor) के अलावा राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) मुख्य भूमिका में है। वरुण और राजकुमार की जुगलबंदी, कॉमिक टाइमिंग और डायलॉग डिलीवरी काफी परफेक्ट बताई जा रही है। जाह्नवी (Jahnvi Kapoor) के फिल्म में कम डायलॉग हैं, लेकिन अपनी आंखों और बॉडी लैंगवेज से वह दर्शकों के साथ अच्छे से इंटरैक्ट कर पाने में सफल हुई हैं। एक सहमी, डरी लड़की से अचानक चुड़ैल बन जाना इस ट्रांसफॉर्मेशन को जाह्नवी (Jhanvi Kapoor) ने अच्छे से फॉलो किया है।