West Bengal Assembly Election 2021 : ममता की चोट पर हो रही खूब सियासत, गृहमंत्री ने भी उठाए सवाल

गरीबों के लिए जो चावल मोदी जी भेजते हैं वह गरीब के पेट में जाना चाहिए या तृणमूल कार्यकर्ताओं के हाथ में? वह चावल बाजार में बिकता है। ममता दीदी ने आदिवासियों के अधिकार देने में भी कटमनी मांगा है। वनपत्र अधिकार देने में कटमनी देना पड़ता है।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly Election 2021) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Cheif Minister Mamata Banarjee) के पैर में कुछ दिन पहले नंदीग्राम में चोट लगी। इसको लेकर खूब सियासत हुई। आज भी जारी है। बयानबाजी पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने की। इसे संवदेना के आधार पर वोट लेने की जुगाड तक बता डाला गया। अब सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने भी ममता बनर्जी (Mamta Banarjee) के पैर में लगी चोट पर कटाक्ष किया।

पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly Election 2021) के रानीबंध में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कहा कि हमें आशा थी कि कम्यूनिस्ट शासन जाने के साथ ही बंगाल से राजनीतिक हिंसा समाप्त हो जाएगी। मगर राजनीतिक हिंसा बढ़ गई। भाजपा (BJP) के 130 से ज्यादा कार्यकर्ता मार दिए गए। उन्होंने कहा कि ममता दीदी (Mamta Banarjee) के पैर में चोट आई है। अब ये तय नहीं हो रहा चोट कैसे आई। चुनाव आयोग कहता है हमला नहीं हुआ है हादसा हुआ है। दीदी आपके पैर में चोट आई आप बहुत दुखी हो गईं। आपकी राजनीतिक हिंसा ने मेरे 130 कार्यकर्ताओं की जान ली है आप उनकी माताओं का दर्द जानती हैंं?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कहा कि अम्फान में मोदी जी ने जो मदद भेजी थी उसे TMC के गुंडे खा गए। हाईकोर्ट को आदेश देना पड़ा कि अम्फान के अंदर हुए भ्रष्टाचार की जांच कैग करे। गरीबों के लिए जो चावल मोदी जी भेजते हैं वह गरीब के पेट में जाना चाहिए या तृणमूल कार्यकर्ताओं के हाथ में? वह चावल बाजार में बिकता है। ममता दीदी ने आदिवासियों के अधिकार देने में भी कटमनी मांगा है। वनपत्र अधिकार देने में कटमनी देना पड़ता है। भाजपा सरकार बना दीजिए किसी आदिवासी भाई को सर्टिफिकेट लेने के लिए 100 रुपये नहीं देने पड़ेंगे।

दूसरी ओर भाजपा अपने अन्य नेताओं को भी पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly Election 2021) के चुनावी समर में उतार चुकी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari)ने पूर्वी मिदनापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नंदीग्राम (NandiGram) में एक बहुत बड़ा ऑटोमोबाइल उद्योग लाने की बात चल रही थी लेकिन यहां की सरकार ने उसे भगा दिया। यह सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला उद्योग है। क्या इस विकास में बंगाल के नौजवानों को विकास करने का अधिकार नहीं है?

पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly Election 2021) पूर्वी मिदनापुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) कहा कि हमारे देश में ऑटोमोबाइल उद्योग 4.5 लाख करोड़ रुपये का है मैं कोशिश कर रहा हूं कि आने वाले 5 साल में यह उद्योग 10 लाख करोड़ रुपये का होगा। यहां कि सरकार ही ऐसी है कि विकास कार्यों में साथ नहीं देती है। मैं बंगाल में एक लाख करोड़ रूपये के राष्ट्रीय महामार्ग बनाकर दूंगा।

दरअसल, भाजपा (BJP) का पूरा संगठन इस बार पश्चिम बंगाल को अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न बना चुका है। उसे लगता है कि यह विधानसभा चुनाव अपेक्षित परिणाम दे सकता है।