गलगोटिया यूनिवर्सिटी में ‘समर्पण 2025’ कार्यक्रम आयोजित, एनएसएस युवाओं की रही अहम भागीदारी

 

नई दिल्ली। गलगोटिया यूनिवर्सिटी में ‘समर्पण 2025’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सैकड़ों युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह कार्यक्रम युवाओं में सेवा, समर्पण और राष्ट्र निर्माण के भाव को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी और बिहार विधान पार्षद डॉ. संजय मयूख थे। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवाओं को संबोधित किया और सेवा तथा समर्पण की भावना को युवाओं के जीवन में उतारने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी श्री नंद किशोर चौधरी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने युवाओं से सीधा संवाद किया और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही युवा केंद्रित योजनाओं — जैसे स्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया आदि — की विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर गलगोटिया यूनिवर्सिटी के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भी प्रदान किए गए, जिन्होंने समाजसेवा, शिक्षा और नवाचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

कार्यक्रम में देश के उज्जवल भविष्य के निर्माण में युवाओं की भूमिका, उनकी रचनात्मक ऊर्जा और सकारात्मक दृष्टिकोण पर चर्चा की गई और उन्हें राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया। गलगोटिया यूनिवर्सिटी के आयोजकों ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता जताई।