संजय टंडन ने प्रचार में झोंकी ताकत, मिल रहा है भरपूर जनसमर्थन

जनसंपर्क यात्रा के दौरान टंडन जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दस साल की उपलब्धियों को गिना रहे हैं वहीं चंडीगढ़ के विजन को लेकर भी मतदाताओं से अपील कर रहे है।

चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिनों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संजय टंडन ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। टंडन के प्रचार के लिए जहां राष्ट्रीय नेताओं का जमावड़ा हो रहा है वहीं स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा प्रत्याशी को जीताने के लिए दिन रात एक कर दिया है। संजय टंडन सेक्टर के सभी मार्केटों के अलावा कॉलोनियों में भी व्यापक जनसंपर्क कर रहे है।  टंडन कहते हैं कि विश्व प्रसिद्ध यूपीआई सिस्टम और डीजिटल इंडिया से भारत सशक्त हो रहा है। जिसका लाभ देश के हर व्यापारी और कामगार को मिल रहा है। 400 पार के नारे के साथ टंडन के समर्थकों में भी बड़ा उत्साह देखा जा रहा है।

चंडीगढ़ भाजपा संकल्प पत्र को लेकर टंडन कहते हैं कि शहर के हर नागरिक के घर का सपना पूरा होगा। टंडन कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी की सोच हमेशा से विकसित राष्ट्र के लिए रही है। कुछ ऐसी ही सोच हमारी चंडीगढ़ के रोडमैप को लेकर है कि हम एक विकसित चंडीगढ़ बनाएंगे। क्योंकि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सोच है कि भारत विकसित देशों के रुप में गिना जाए तो हमारी भी सोच है कि चंडीगढ़ को लेकर विकसित चंडीगढ़ के रुप में जाने।