मुंबई। Amazon MX Player पर 8 अगस्त से शुरू हो रही है नई डार्क गैंगस्टर कॉमेडी सीरीज ‘बिंदिया के बहुबली’, जिसमें सौरभ शुक्ला और रणवीर शौरी लीड रोल में हैं। ट्रेलर में दिखता है डावन परिवार का अजीबोगरीब सत्ता संघर्ष और पारिवारिक घमासान। जब बड़ा डावन (सौरभ शुक्ला) की गिरफ्तारी होती है, तो सत्ता के लिए शुरू होती है अराजकता और हास्य से भरी जंग।
रणवीर शौरी ‘छोटे डावन’ की भूमिका में नजर आएंगे, जो परिवार में अपनी जगह बनाने को बेताब है। इस सीरीज में सीमा बिस्वास, शुषांत सिंह, शीबा चड्ढा और कई दमदार कलाकार भी हैं। बिंदिया के बहुबली 8 अगस्त से Amazon MX Player पर बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध होगी।