दिल्ली में खुले आज से 10वीं और 12वीं के लिए स्कूल, शेष कक्षाओं पर अभी नहीं होगा विचार

नई दिल्ली। राजधानी में आज से 10वीं और 12वीं के छात्रों की कक्षाएं शुरू होने पर बड़ी संख्या में छात्र स्कूल पहुंचे। यह बीते साल मार्च के बाद पहला दिन है, जब बच्चे स्कूल में अपनी कक्षा में पहुंचे। हालंकि, दिल्ली सरकार की ओर से साफ कहा गया है कि यह केवल 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के मद्देनजर ही आदेश दिया गया है। बाकी कक्षाओं को खोलने के लिए अभी सरकार विचार भी नहीं कर रही है।

बता दें कि दिल्ली में आज से 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं। एक छात्र ने बताया कि स्कूल आकर बहुत अच्छा लग रहा है, ऑनलाइन में वो पढ़ाई नहीं हो पाती जो शिक्षकों के मार्गदर्शन में होती थी। वहीं, मंडावली के सर्वोदय कन्या विद्यालय नंबर-3 की प्रधानाचार्या की ओर से कहा गया कि 10वीं और 12वीं के छात्रों को बुलाया गया है, अभी तक 90 प्रतिशत छात्र आ चुके हैं।

10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुलने के बाद दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया कौटिल्य राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय पहुंचे और छात्रों से बात की। छात्रों के मन में किसी प्रकार का भय और आशंकाा नहीं हो, इसके लिए सरकार की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बोर्ड की परीक्षा और बोर्ड के प्रैक्टिकल के मद्देनजर स्कूल खोले गए हैं। अभी बाकी कक्षाएं खोलने पर विचार नहीं चल रहा है। हम सबसे पहले बच्चों की सुरक्षा पर ध्यान देंगे।

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में आने के बाद ही स्कूल खोलने की बात कही थी।