नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है। केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह ने मतदान किया। उन्होंने कहा, “प्रदेश के अंदर और नगर निकाय में भी डबल इंजन की सरकार होनी चाहिए जिससे प्रदेश के साथ ही शहर का भी विकास हो।”
निपुण अग्रवाल, DCP, गाज़ियाबाद ने कहा कि गाजियाबाद में निकाय चुनाव को देखते हुए हमने पूरे महानगर को 32 जोन और 126 सेक्टर में बांटा है, हर एक सेक्टर और ज़ोन में 2-2 QRT तैनात की है। 61 से ज्यादा संवेदनशील मतदान केंद्रों पर PAC और सभी केंद्रों पर महिला सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।
अलीगढ़ में निकाय चुनाव के मतदान जारी हैं। आनंद कुलकर्णी, DIG, अलीगढ़ ने बताया, “शांतिपूर्ण चुनाव चल रहा है। पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। बूथों पर अतिरिक्त महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है।”
बरेली में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री अरुण कुमार ने मतदान किया। उन्होंने कहा, “वोट डालना हर एक के लिए ज़रूरी है, यह हमारा कर्तव्य है।”
कानपुर के काकादेव प्रभात पब्लिक स्कूल मतदान केंद्र में भाजपा का एजेंट गिरफ्तार हुआ है। पोलिंग बूथ के अंदर बीजेपी का एजेंट नितिन एक मतदाता उर्मिला सिंह को बीजेपी पर वोट डालने के लिए दबाव बना रहा था।
मेरठ के सरधना में वार्ड 12 में सैकड़ों वोट कटने पर मोहल्ला कमरानवाबान में लोगों ने हंगामा कर दिया। लोगों ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। उन्होंने बीएलओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की।