श्रद्धा मर्डर केस : आरोपी आफताब का हुआ नार्को टेस्ट

नई दिल्ली। श्रद्धा मर्डर केस के लिए दिल्ली पुलिस को अधिक मेहनत करनी पड़ रही है। आखिरकार तमाम कानूनी नियमों का पालन करते हुए आरापी आफताब का नार्को टेस्ट करा लिया गया है।

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा की ओर से कहा गया कि श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट पूरा हुआ।

इससे पहले FSL सहायक निदेशक संजीव गुप्ता ने कहा कि आज FSL की टीम और अंबेडकर अस्पताल की टीम ने मिलकर नार्को टेस्ट कर लिया है। टेस्ट 2 घंटे से ज्यादा देर तक चला था। अगर आवश्यकता पड़ी तो पोस्ट नार्को टेस्ट किया जा सकता है। आज टेस्ट के सभी पैरामीटर पूरे किए गए हैं।

सूत्रों का कहना है कि आफताब ने स्वीकार किया है कि उसने नार्को टेस्ट में श्रद्धा वाकर की हत्या की थी। उसने कई हथियारों का इस्तेमाल करने की बात भी कबूल की। आरोपी ने नार्को टेस्ट के दौरान यह भी खुलासा किया कि उसने श्रद्धा के कपड़े कहां डिस्पोज किए थे। पोस्ट नार्को टेस्ट के लिए डॉक्टरों की राय के अनुसार 2-3 दिन में उसे वापस एफएसएल लैब में लाया जाएगा। एफएसएल सूत्रों के मुताबिक पोस्ट नार्को टेस्ट के दौरान आफताब को नार्को टेस्ट के दौरान दिए गए जवाबों की जानकारी दी जाएगी.