शाहदरा में दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर आईडियल आईपीआर प्रोटक्शन एजेंसी ने की कार्रवाई, काफी मात्रा में गोल्ड मेडल इलेक्ट्किलर्स वायर बॉक्स बरामद

 

 

नई दिल्ली। मेहनत करके आपने अपने ब्रांड को लोगों की पसंद बना लिया और कुछ ही दिनों में नकली माल का कारोबार करने वाले उस पर कुंडली मारकर बैठ जाते हैं। देश के कई हिस्सों में यह नकली माल का कारोबार फल-फूल रहा है। राजधानी दिल्ली के शाहदरा क्षेत्र में एक ऐसे ही छापेमारी कार्रवाई को दिल्ली पुलिस के सहयोग से अंजाम तक पहुंचाया गया, जहां मनोज शर्मा नामक व्यक्ति के यूनिट से 5800 वायर बॉक्स बरामद किए गए, जो गोल्ड मेडल ब्रांड के नाम पर बनाया जा रहा था। इसके साथ ही चार प्रिंटिंग डाय भी बरामद किया गया है। पुलिस ने नकली बॉक्स बनाए जाने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके आगे की कार्रवाई की गई।

दिल्ली पुलिस के शाहदरा क्षेत्र के मानसरोवर पार्क थाना क्षेत्र के सहयोग से आईडियल आईपीआर प्रोटक्शन एजेंसी ने यह छापेमारी की। इसमें काफी मात्रा में नकली माल की बरामदगी हुई। गुप्त सूचना के आधार पर आईडियल आईपीआर प्रोटक्शन एजेंसी की ओर से पहले पूरे इलाके में छानबीन की गई। जब सूचना पुख्ता हो गई, उसके बाद दिल्ली पुलिस से मदद मांगी गई और फैक्ट्ी पर धाबा बोला गया। बरामद की गई उत्पादों का बाजार मूल्य लाखों में बताया जा रहा है।