दुमका हत्याकांड को लेकर अब सियासी बयानबाजी हो गई तेज

दुमका में कक्षा 12वीं की छात्रा की मौत के मामले में पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में SIT गठित की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी निगरानी SP करेंगे। अब तक 2 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।

रांची। दुमका में एक युवक द्वारा लड़की को जलाकर मारने की घटना के बाद पीड़ित परिवार के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई। इलाके में धारा 144 अभी भी लागू है। सीआईडी डीएसपी संदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में 10 सदस्यीय टीम मृत छात्रा के घर जांच के लिए पहुंची।संदीप कुमार गुप्ता, डीएसपी, सीआईडी झारखंड ने कहा कि हमारे साथ फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम, फिंगर प्रिंट ब्यूरो की टीम और सीआईडी की टीम है। हम साक्ष्य एकत्रित कर रहे हैं। जल्द से जल्द साक्ष्य इकट्ठा कर कोर्ट को सौंपा जाएगा। दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने कहा कि दुमका कक्षा 12वीं की छात्रा की मृत्यु का मामला: एसडीपीओ नूर मुस्तफा को मामले की निगरानी से हटा दिया गया है। उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। अब मामले की जांच निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी करेंगे, जिसकी निगरानी एसपी स्तर के अधिकारी करेंगे।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दोषियों को सख्त सजा की बात कही है। उन्होंने कहा कि अंकिता बिटिया को भावभीनी श्रद्धांजलि। अंकिता के परिजनों को रु 10 लाख की सहायता राशि के साथ इस घृणित घटना का फ़ास्ट ट्रैक से निष्पादन हेतु निर्देश दिया है। पुलिस महानिदेशक को भी उक्त मामले में एडीजी रैंक अधिकारी द्वारा अनुसंधान की प्रगति पर शीघ्र रिपोर्ट देने हेतु निर्देश दिया है।

अंकिता सिंह हत्याकांड को लेकर पूरे देश में गुस्सा है। बताया जाता है कि शाहरुख के लिए नईम ही पेट्रोल लेकर आया था, जिसे अंकिता के ऊपर डालकर आग लगा दी गई थी। एसपी अंबर लकड़ा ने कहा कि हत्याकांड के दूसरे आरोपी नईम उर्फ छोटू खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को दुमका कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। इसके पहले मुख्य आरोपी शाहरुख को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी।

भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस राज्य में आदिवासी सबसे ज्यादा पीड़ित और प्रताड़ित रहे। दुमका के SP ने बाकी केसों की कार्रवाई के लिए DSP नूर मुस्तफा के बारे में DIG को पत्र लिखा। पीड़िता की उम्र 16 साल थी लेकिन FIR में 19 साल दिखाया। इन्होंने (हेमंत सोरेन) अपराधियों को बचाने की कोशिश की। धारा 120 B के तहत नूर मुस्तफा के ऊपर भी केस दर्ज़ होना चाहिए।

12वीं कक्षा की बच्ची की मृत्यु के मामले पर एसपी मंडल, DIG दुमका का कहना है कि SIT का गठन हो गया है, इसमें 10 सदस्य हैं। फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक की निगरानी में जांच हो रही है।