मुंबई। जिस प्रकार से मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई जिलों में कोरोना लौट रही है। संक्रमण की संख्या में वृद्धि हो रही है, उससे राज्य सरकार पूरी तरह चिंतित है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बार बार चेतावनी दे रहे हैं। कई दूसरे मंत्री अनुरोध कर रहे हैं, बावजूद इसके जनता के व्यवहार अधिक अंतर नहीं आ रहा है। इसका असर सीधे तौर पर कोरोना संक्रमण पर पडा है।
अब हालिया बयान में महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने कहा है कि मुंबई में अब तक करोड़ो रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगाया जा चुका है। जो लोग सरकार की गाइडलाइन का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। होटल, मॉल और थियेटर पर भी नजर रखी जा रही है।
जाहिर सी बात है कि कोरोना काल में जो अपेक्षित सहयोग राज्य को आम जनता से मिलना चाहिए, वह नहीं मिल रहा है। गौर करने योग्य बात तो यह भी है कि महाराष्ट्र के कई मंत्री भी स्वयं कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
देशव्यापी कोरोना संक्रमण की बात करें, तो भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 16,838 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,11,73,761 हुई। 113 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,57,548 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,76,319 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,08,39,894 है। भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 21,99,40,742 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,61,834 सैंपल कल टेस्ट किए गए।
महाराष्ट्र में कोरोना को लेकर केंद्र सरकार भी चिंतित है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय लगातार इस पर नजर बनाए हुए हैं। विशेषज्ञों की टीम लगातार प्रभावित राज्यों का दौरा कर रही है। उनकी रिपोर्ट पर आगे की कार्ययेाजना बनाई जा रही है।