हर कोई महकना चाहता है। लोग उसकी खुशबुओं की तारीफ करें। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि महक आपकी पर्सनैलिटी में चीप टेस्ट का टैग भी शुमार कर सकती है ? हैरत में नहीं पड़िए। यह संभव है। परफ्यूम आपको लोगों से दूरी भी बना सकता है। लाइमलाइट में रहने के लिए स्ट्राॅन्ग फ्रेग्नेंस बाॅडी पर स्प्रे किया, पसीने की गंध को खुशबूदार बना लिया परफ्यूम या डियोड्रेंट से, लेेकिन स्प्रे इतना उड़ेल दिया कि स्ट्राॅन्ग खुशबू दूसरों के लिए सिर दर्द का कारण बन जाती है। नतीजतन बन जाती हैं परफ्यूम चीपस्टर।
यही खुशबू रूपी बदबू से लोग आपसे कतराना शुरू कर देते हैैं। हमें आपकी फिक्र हैै। बता दें कि भले ही परफ्यूम डिजाइनर हो या लोकल। उसे लगाने का सही सलीका हो, तो वह आपको दिनभर महकाता है। और मीठी-मीठी खुशबू के सभी कायल हो जाते हैं। जानते हैं खुशबू की नफाजत, जो दिनभर आपका साथ निभाए।
गर्म जगह पर लगाएं फे्रग्नेंस
परफ्यूम डिजाइनर है या लोकल। खुशबूदार या स्प्रे के बाद बदबूदार गैस वाला। महंगा है सस्ता। तरजीह इन बातों की नहीं है। खास है कि परफ्यूम आपकी पर्सनालिटी से मेल खाए। या यूं कहें कि परफ्यूम लगाने से पहले वर्कप्लेस के बारे में जरूर सोचें। वर्कप्लेस सिर्फ आॅफिस नहीं, बल्कि वह जगह है जहां आप देखने, सोचने, समझने या लिखित काम करते हैं। मसलन आॅफिस, थियेटर, सिनेमा हाॅल, विंडो शाॅपिंग, गेट टू टेदर, ट्रेवलिंग आदि। कमला नगर मार्केट में परफ्यूम का कारोबार करने वाले रोहित छाबडा बताते हैं कि ज्यादातर लोग यही मानते हैं कि परफ्यूम जितना ज्यादा लगाया जाएगा, उतना देर तक आपकी खुशबू बनी रहती है। मगर सच्चाई यह नहीं है। परफ्यूम बाॅडी के उन हिस्सों पर लगाना चाहिए जो गरम रहती हैं, जैसे कि आपकी कलाई, कोहनी का अंदरुनी हिस्सा, कानों के पीछे और गर्दन पर, परफ्यूम का खासतौर पर इसका इस्तेमाल करें। कुछ लोग परफ्यूम को लगाने के बाद उसको रगड़ देते है। ऐसा करने से आपके परफ्यूम की खुशबू कुछ देर तो आपके ही साथ चिपकी रहेगी, लेकिन फिर गायब हो जाती है। भूलकर भी क्वालिटी से समझौता न करें। अपने परफ्यूम की खुशबू देर तक बिखेरने के लिए क्वलिटी परफ्यूम ही खरीदें।
फ्रेग्नेंस एक्सपर्ट बताते हैं जैसे हर ड्रेस, हर मौके के लिए परफेक्ट नहीं होती, ठीक उसी तरह हर परफ्यूम हर मौेके के लिए मुफीद नहीं होता। परफ्यूम सिलेक्शन और एप्लिकेशन स्मार्ट होनी चाहिए, जैसे परफ्यूम लगाने से पहले अपने कुलीग्स के बारे में जरूर सोचें। आखिर आठ घंटे आपको आॅफिस में उनके साथ निभाने हैं। यहां खुशबू स्ट्राॅन्ग नहीं, बल्कि भीनी-भीनी होनी चाहिए, जो काम मेें रुकावट नहीं मूड रिफ्रेश करती रहे। यहां फूलों वाली ब्लासम खुशबू बेस्ट रहेगी। फैमिली गेटटूगेदर या लेट नाइट पार्टी में स्ट्राॅन्ग खुशबू के स्प्रे आपको लाइमलाइट में बनाएं रखते हैं। थियेटर में भी स्प्रे माइल्ड खुशबू वाला हो। डिनर पार्टी में भी स्प्रे से अगल-बगल वालों की नाक ही बंद नहीं कर दें कि खाने की खुशबू ही नदारद हो जाए।
स्पेशल हो फ्रेग्नेंस
परफ्यूम ऐसा होना चाहिए, जो आपकी पर्सनालिटी को जुबान दें। यूं ही परफ्यूम का स्प्रे नहीं करें। जैसे इसे लगाना एक कला, ठीक वैसे ही इसकी खरीदारी भी। इसकी खरीदारी में वर्कप्लेस के अलावा मूड को भी तवज्जो दें। मसलन खुशनुमा माहौल के लिए परफ्यूम, रोमांटिक मूड के लिए स्पे्र, जोशीला अहसास जगाने के लिए परफ्यूम, स्पोर्टी अहसास के लिए परफ्यूम आदि।
ध्यान रहे पीएच लेवल
बहुतेरे लोग परफ्यूम को कलाईयों पर लगाते हैं। ऐसा आपने फिल्मों में भी देखा होगा, लेकिन कलाई पर परफ्यूम का स्प्रे उचित नहीं। लंबे समय तक ऐसा चला, तो स्किन रोग की चपेट में आ सकते हैं। कलाई पर परफ्यूम लगाना उचित है, लेकिन ध्यान रहे कि स्प्रे के बाद दोनों कलाईयों को रगड़े नहीं। ऐसा करने से त्वचा का पीएच लेवल गड़बड़ा जाता है और खुशबू केेेे अणु टूट जातें हैं। नतीजतन खूशबू मद्धम पड़ जाती है। दूसरा खुशबू में घड़ी के स्ट्रैप और ज्वेलरी की बदबू इसमें मिल जाती है। अगली कलाई पर स्प्रे 5 से 7 इंच दूरी पर करें, परफ्यूम बाॅटल की नाॅजल कलाई की तरफ हो और स्प्रे लगी कलाइयों को रगड़े नहीं, उसे स्वतः सूखने दें।
खास जगह हो स्पे्र
बहुतेरे खुशबू से स्वयं को सरोबार करने के लिए एक बार में बेहिसाब स्प्रे करते हैं। जो सरासर गलत है। इससे खुशबू आपकी पर्सनालिटी को दागदार करने में देर नहीं करती। दूसरा कब स्प्रे छूमंतर होता है पता नहीं चलता। कान के पीछे, काॅलर बोन, पेट, घुटनों के पीछे, गर्दन के पीछे, कोहनियों के आगे, कलाई पर स्प्रे करने से परफ्यूम लाॅन्ग लास्टिंग रहता हैै। कपड़ों पर स्प्रे बहुतेरों को शिकायत होती है कि परफ्यूम स्किन को सूट नहीं कर रहा या लाॅन्ग लास्टिंग नहीं है। ऐसे में आप परफ्यूम कपड़ों पर स्प्रे करें। आपकी दोनों शिकायतें दूर हो जाएंगी। कपड़ों पर स्प्रे करने से पहले अंदरूनी साइड पर पैच टेस्ट करें। सिल्क फै्िर्र्रब्रक पर स्प्रे नहीं करें। अन्यथा परफ्यूम के दाग पड़ जाएंगे। कम करें स्प्रे आप सोच रही हैं कि परफ्यूम का स्प्रे कितना करें, ताकि वह लाॅन्ग लास्टिंग रहे। इसके लिए परफ्यूम के कुछ ही स्पे करें। एक बार में आधी बाॅटल नहीं उड़ेलें। कम स्प्रे, ज्यादा स्पे्र के वनिस्पद अधिक लाॅन्ग लास्टिंग होते हैं। टचअप के लिए इस पर्स में रखें।