तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन हुए कोविड पॉजिटिव, देश में ये है कोरोना संक्रमण का हाल

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। दुनिया के कई दूसरे देशों में मास्क को दोबारा अनिवार्य करने की मांग उठ रही है। इस बीच खबर है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल की ओर दी गई जानकरी में ये कहा गया है कि उनमें संक्रमण की जांच और स्वास्थ्य की निगरानी के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है

सीएम स्टालिन ने कहा कोरोना बचाव के लिए लोगों का आह्वान करते हुए कहा ‘आइए हम सभी मास्क पहनकर सुरक्षित रहें और टीकाकरण करवाएं’।सीएम के अस्पताल में भर्ती होने से ठीक एक दिन पहले पीएमके प्रमुख डॉ रामदास भी बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आइसोलेशन पर हैं। सीएम ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।

गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 20,139 नए मामले सामने आए। दैनिक सक्रिय मामलों की दर 5.10 प्रतिशत है। साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 4.37 प्रतिशत है। अब तक 86.81 करोड़ जांच की जा चुकी हैं,बीते चौबीस घंटों में 3,94,774 जांच की गई।