श्रीलंका में स्थिति नहीं हुई है सामान्य, मालदीव से भी बाहर जाने की फिराक में हैं राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे

श्रीलंका के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल शैवेंद्र सिल्वा ने सभी नागरिकों से देश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सशस्त्र बलों और पुलिस को अपना समर्थन देने का अनुरोध किया.

कोलंबो। कोलंबो में सैन्य कर्मियों के साथ प्रदर्शनकारियों का एक समूह PM रानिल विक्रमसिंघे के कार्यालय पर लग्ज़री कारों और संपत्ति की सुरक्षा में लगा है। एक प्रदर्शनकारी ने कहा,”मैं और मेरे दोस्त इस संपत्ति को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं क्योंकि ये जनता के पैसों से बनी है।”

दूसरी ओर, जन आंदोलन और राजनीतिक अस्थिरता के बीच देश छोड़कर भागे श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे अभी सपरिवार मालदीव में एक द्वीप पर हैं। गोटाबाया राजपक्षे की सिंगापुर या दुबई जाने की अटकले हैं। मालदीव एयरपोर्ट पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने मालदीव सरकार से सिंगापुर जाने के लिए प्राइवेट विमान मुहैया कराने की अपील की है।सूत्रों के अनुसार राजपक्षे श्रीलंका के स्पीकर को सिंगापुर पहुंचने के बाद अपना इस्तीफा भेज सकते हैं।

प्रदर्शन के चलते श्रीलंकाई सैन्यकर्मी कोलंबो में प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे की कुर्सी की रक्षा कर रहे हैं।

बता दें कि बुधवार को गोटाबाया राजपक्षे इस्तीफा देने से पहले ही देश से बाहर चले गए थे। दरअसल उन्हें नई सरकार के गठन के बाद गिरफ्तारी का डर सता रहा था, यही वजह है कि उन्हें देश से बाहर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। श्रीलंका के कानून के अनुसार बतौर राष्ट्रपति उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सकता था। लिहाजा वह किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते थे।