Business News : टाटा मोटर्स ने टियागो और टिगोर में एडवांस्‍ड सीएनजी टेक्‍नोलॉजी पेश की

मौजूदा रंगों में और भी रंग जोड़ते हुए, कंपनी ने टियागो में नया और रोचक मिडनाइट प्‍लम और टिगोर में मैग्‍नेटिक रेड पेश किया है। दोनों ही कारें 2 साल या 75,000 किलोमीटर की वारंटी के साथ आएंगी, इनमें से जो भी पहले हो, सभी ग्राहकों के लिये मानक विकल्‍प के रूप में।

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने आज अपने सदाबहार लोकप्रिय ब्राण्‍ड्स टियागो और टिगोर में एडवांस्‍ड आईसीएनजी टेक्‍नोलॉजी लॉन्‍च की है। आईसीएनजी से पावर्ड व्‍हीकल्‍स बेजोड़ परफॉर्मेंस के साथ ग्राहक के लिये खुशनुमा अनुभव की पेशकश करते हैं, श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ सुर‍क्षा की पेशकश करते हैं और इनमें प्रभावशाली फीचर्स की एक श्रृंखला होती है, जैसे सेगमेंट में पहली टेक्‍नोलॉजीज और परेशानी से मुक्‍त स्‍वामित्‍व का वादा।

इस लॉन्‍च के साथ टाटा मोटर्स की योजना सीएनजी बाजार में अपनी स्थिति को मजबूती देने और ग्राहकों को बिना समझौता किये स्‍टाइल से ड्राइव करने तथा एडवांस्‍ड सीएनजी टेक्‍नोलॉजी का अनुभव लेने के लिये सशक्‍त बनाने की है। टाटा मोटर्स की नई आईसीएनजी रेंज भारत के सीएनजी बाजारों के मुताबिक … लाख रूपये के शुरूआती मूल्‍य पर कंपनी की अधिकृत बिक्री दुकानों पर उपलब्‍ध होगी। यह टियागो आईसीएनजी के लिये एक्‍स-शोरूम दिल्‍ली का मूल्‍य है।

इस लॉन्‍च पर अपनी बात रखते हुए, श्री शैलेश चंद्रा, मैनेजिंग डायरेक्‍टर, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्‍हीकल्‍स लिमिटेड एवं टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड, ने कहा, “सस्‍ते निजी परिवहन और ज्‍यादा हरित, कम उत्‍सर्जन वाले परिवहन की मांग तेजी से बढ़ रही है। सीएनजी पावर्ड व्‍हीकल्‍स के तेजी से बढ़ रहे सेगमेंट में कदम रखकर हम अपने समझदार ग्राहकों के लिये ज्‍यादा विकल्‍पों की पेशकश कर रहे हैं। हमारी आईसीएनजी रेंज बेजोड़ परफॉर्मेंस, प्रीमियम फीचर्स की व्‍यापक श्रृंखला, बाजार में अग्रणी इंटीरियर्स और सुरक्षा से समझौते के बिना खुशनुमा अनुभव की पेशकश करती है। डिजाइन, परफॉर्मेंस, सुरक्षा और टेक्‍नोलॉजी के 4 स्‍तंभों पर विकसित और फीचर्स से भरपूर आईसीएनजी टेक्‍नोलॉजी हमारी लोकप्रिय ‘न्‍यू फॉरएवर’ कार और एसयूवी रेंज का अपील बढ़ाएगी और वृद्धि के नये रास्‍ते खोलेगी।”

नई टियागो आईसीएनजी और टिगोर आईसीएनजी को रेवोट्रोन 1.2 लीटर बीएस6 इंजिन से ताकत मिलती है, जो 73पीएस का अधिकतम पावर पैदा करता है, यह इस सेगमेंट की किसी भी सीएनजी कार से ज्‍यादा है। आईसीएनजी कारें श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ टेक्‍नोलॉजी और फीचर्स के साथ आती हैं और सबसे अच्‍छा परफॉर्मेंस देने तथा पेट्रोल और सीएनजी के बीच फ्यूल मोड्स को परेशानी के बिना बदलने के लिये प्रोग्राम्‍ड हैं, जिससे ग्राहकों को बगैर समझौते वाला अनुभव मिलता है। सीएनजी ग्राहकों को चुनने के लिये विकल्‍पों की एक श्रृंखला देने के प्रयास में टाटा मोटर्स ने टियागो और टिगोर के ट्रिम लेवल्‍स में अपने आईसीएनजी वाहन पेश किये हैं।

मूल्‍य नीचे दिया गया है

वैरियेंट्स (1.2 लीटर सीएनजी मैनुअल) Price ( in INR, Ex-showroom Delhi)
XE 6,09,900
XM 6,39,900
XT 6,69,900
XZ+ (ST) 7,52,900
XZ+ (DT) 7,64,900

XZ 7,69,900
XZ+ (ST) 8,29,900
XZ+ (DT) 8,41,900