नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के करीब 90 लाख लोगों को बिजली आपूर्ति करने वाली टाटा पावर डीडीएल को ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) द्वारा 34वें नेशनल एनर्जी कंज़र्वेशन अवार्ड्स (NECA) 2024 में ‘सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट इन द डिस्कॉम सेक्टर’ से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार समारोह नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया।
इस मौके पर टाटा पावर-डीडीएल की ओर से सुश्री किरण गुप्ता, शशांक शर्मा और कपिल कुमार ने यह सम्मान प्राप्त किया। कार्यक्रम में केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं अक्षय ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपाद नाइक ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर टाटा पावर-डीडीएल के सीईओ गजानन एस काले ने कहा कि “हम एनर्जी एफिशिएंसी और सस्टेनेबिलिटी को अपने कामकाज का अभिन्न हिस्सा मानते हैं। यह सम्मान हमें एनर्जी कंज़र्वेशन में और बेहतर प्रयास करने की प्रेरणा देता है, ताकि हम सभी के लिए एक हरित और टिकाऊ भविष्य सुनिश्चित कर सकें।
गौरतलब है कि टाटा पावर-डीडीएल न केवल ऊर्जा संरक्षण में अग्रणी है, बल्कि यह डिमांड-साइड मैनेजमेंट प्रोग्राम्स के जरिए उपभोक्ताओं को ऊर्जा बचाने के लिए प्रेरित करता है। इनके प्रमुख कार्यक्रम ऊर्जा अर्पण, जो कि उपभोक्ताओं को ऊर्जा का जिम्मेदारी से उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करता है। बिहेवियरल डिमांड रिस्पॉन्स प्रोग्राम, जो कि उपभोक्ताओं को उनके कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में मदद करता है तथा सस्टेनेबल डेवलपमेंट, जो कि छात्रों, आरडब्ल्यूए और अन्य समुदायों के साथ मिलकर ऊर्जा संरक्षण और हरित जीवन शैली को बढ़ावा देता है। यह उपलब्धि न केवल टाटा पावर-डीडीएल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, बल्कि ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में इसके अनुकरणीय योगदान का प्रमाण भी है।