Telly Talks, ये नागिन बचाएगी चीनी साजिशों से, सुपर हिट होगा शो नागिन 6

शो की ये नागिन भारत को कोविड से कैसे बचाएगी? वैसे ये असल जिंदगी में संभव नहीं। ये सुपरनैचुरल शो है।

नई दिल्ली। नागिन 6 वीकेंड अब अच्छा होगा। आखिर पसंदीदा शो नागिन-6 स्क्रीन शुरू जो हो गया है। यह एकता कपूर का सुपरनैचुरल शो है। खास बात यह है कि शो नागिन-6 के ऑन एयर होने से पहले ही काफी सुर्खियों में था। ये सीरीज काफी अलग है। कल के सीजन में आपने देखा होगा तो कुछ अलहदा मसहसूस किया होगा। इस बार की कहानी पहले से काफी अलग है। इस बार नाग की किसी से कोई निजी दुश्मनी नहीं है।

नागिन 6 की नागिन देश की रक्षा करने आई है। चीन की साजिशों से भारत को बचाने आया है नागिन। नागिन के पहले एपिसोड को देखकर कहा जा सकता है कि शो की कहानी देशभक्ति से भरपूर है। नागिन 6 में मनित जौरा एक प्रोफेसर की भूमिका में हैं, जिन्हें देखकर आपको मनी हाइस्ट के प्रोफेसर की याद आ ही जाएगी। वहीं महक चहल शेष नागिन की भूमिका में हैं, जिसका मकसद देश को बचाना है। शो की मुख्य अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश प्रथा की भूमिका में हैं। सिम्बा नागपाल एक युवा सैनिक ऋषभ की भूमिका में दिखाई देती है। अगर बात करें सितारों की एक्टिंग की तो तेजस्वी प्रकाश प्रथा के रोल में काफी सही लग रहे थे।  हमें तेजस्वी के रूप में मौनी रॉय की झलक देखने को मिली। उम्मीद है आपको इस बार भी नागिन -6 पसंद आएगा और इसे आप अपनी हिट लिस्ट में शुमार करेंगे।