येरुसलम। इजराइल में फिलिस्तीनी आतंकी संगठनों व इजराइल सेना के बीच घमासान बढ़ता जा रहा है। एक आतंकी हमले के जवाब में इजराइली सेना ने गाजा पट्टी पर बम बरसाए तो आतंकियों ने फिर जवाबी हमला कर दिया है। अब येरुशलम के एक पूजा स्थल पर आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर आठ लोगों को मार डाला। हमले में दर्जन भर लोग जख्मी हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक गाजा पट्टी में सक्रिय आतंकी संगठन फिलिस्तीनी इस्लामिक जेहाद ने इजराइल पर रॉकेट दागकर हमला किया था। इसके जवाब में इजराइल ने गाजा पट्टी पर बम बरसाए थे, जिसमें दस लोगों के मारे जाने और दो दर्जन से अधिक के घायल होने की जानकारी आई थी। इस हमले में फिलिस्तीनी इस्लामिक जेहाद संगठन के लोग भी मारे गए थे। हमले के 24 घंटे के भीतर इजराइल की राजधानी येरुशलम के बाहरी इलाके नेवे याकोव स्ट्रीट पर स्थित एक पूजाघर पर जोरदार हमला हुआ।
पुलिस ने इस हमले को आतंकवादी हमला करार देकर बताया कि एक आतंकवादी कार से पूजाघर पर पहुंचा और ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। वहां पहुंची चिकित्सा सहायता सेवा की टीम में शामिल चिकित्सकों ने मौके पर ही पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। दो अन्य की अस्पताल जाते समय मौत हो गयी। एक दर्जन लोग जख्मी हुए हैं। इनमें से 70 साल की एक महिला व 20 साल के एक युवक की हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि हमले में इस्तेमाल की गयी पिस्तौल बरामद कर ली गई है।