आज लाखों की संख्या में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भव्य स्वागत के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन के पश्चात जब उद्बोधन हुआ तो उपस्थित जनता मोदी मोदी के नारे के बीच उनके सम्मान में जिंदाबाद के नारे लगाती हुई नजर आई । सभा स्थल पर खुली हुई जीप में देश के प्रधानमंत्री नजर आए वहीं दूसरी ओर आज मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को चारों तरफ से घेरते हुए नजर आए । आज के कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी को एक तरफ जहां महिला विरोधी बताया वहीं दूसरी ओर देश की प्रथम नागरिक एवं आदिवासी महिला राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि जिन्होंने देश की आदिवासी समाज से जुड़ी हुई राष्ट्रपति का सम्मान नहीं किया उनसे महिला सम्मान की क्या उम्मीद की जा सकती है । उन्होंने कांग्रेस पार्टी को अर्बन नक्सलियों से जोड़ते हुए कहा कि कांग्रेस का ठेका अब अर्बन नक्सलियों के पास पहुंच चुका है । वही लोग नीति बना रहे हैं और ग्राउंड पर हर कार्यकर्ता इस बात को महसूस कर रहा है ।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने ठेका दूसरों को दे दिया है। कांग्रेस का ठेका कुछ अर्बन नक्सलियों के पास है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारा मिजाज और मिशन अलग है। हमारे देश से बड़ा कुछ नहीं है। मैं अभावों में रहा हूं लेकिन देश को अभावों में नहीं रहने दूंगा। कांग्रेस के पास नियत और इच्छा शक्ति नहीं थी ।
पीएम मोदी ने कहा कि ये नारी शक्ति को बांटने की कोशिश करेंगे। ये लोग तरह-तरह की अफवाहें फैलाएंगे। ऐसे में सभी को एकजुट रहने की जरूरत है। इनलोगों ने देश की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू को रोकने की कोशिश की। ये वहीं लोग हैं, जो सेना में महिलाओं की एंट्री रोक रखी थी।
उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन के लोगों ने खट्टे मन से नारी शक्ति वंदन अधिनियम का समर्थन किया है। अब उस पर सवाल उठा रहे हैं। उनको नारी शक्ति अधिनियम का मजबूरी में समर्थन स्टे करना पड़ा है। मेरी माताएं बहनें अब जग गई हैं। ये लोग नीचे मुंडी कर अनचाहे मन से उंगली दबा दी है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस की तरह किसी भी तरह की गारंटी जनता के बीच में नहीं देते हैं और जो गारंटी हम प्रत्यक्ष में देते हैं उसे पूरा भी करते हैं । उन्होंने कहा –
हमारी गारंटी जमीन पर उतरती है
उन्होंने कहा कि जब मोदी गारंटी देता है तो वह जमीन पर उतरती है। साथ ही हर लाभार्थी तक पहुंचता है। पीएम मोदी ने कहा कि हमने जो गारंटी दी थी, वो पूरी हो गई है। नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास हो गया है। दशकों से देश की माताएं बहनें इसका इंतजार कर रही थीं। यह कहा जा रहा था कि ये कभी नहीं हो पाएगा लेकिन मोदी है तो मुमकिन है। ऐसे में हर गारंटी पूरी होगी।
उनका नारा था गरीबी हटाओ हमने साडे 13 करोड लोगों को गरीबी से बाहर किया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ता कुंभ में आए लोगों से पूछा कि कांग्रेस ने 50 साल पहले गरीबी हटाओ का नारा दिया था। उन्होंने पूछा कि कांग्रेस ने अपना वादा पूरा किया। बीजेपी की सरकार में साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। गरीबों का कल्याण करना अपना काम है कि नहीं। हम अपना काम कर रहे हैं।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने ऐसी व्यवस्था बनाई कि गरीब हमेशा अभाव में रहे। उन्हें तरसाकर उन पर एहसान जताती थी। देश के लोगों को अभाव में जीने को मजबूर किया है। कांग्रेस हमेशा रोटी कपड़ा और मकान में उलझाए रखा है। जो मुश्किलें आपके माता-पिता के पहले की पीढ़ियों ने झेली है। ये आपको न झेलना पड़े, इसके लिए बीजेपी की डबल इंजन सरकार काम कर रही है।
पीएम मोदी ने एमपी के फर्स्ट टाइम वोटर्स से कहा कि आप अपने परिवार से बात कीजिए। आपके माता-पिता, दादा-दादी को अभाव में रखने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। उनको मुसीबत में रखने के लिए एक मात्र कांग्रेस पार्टी है। ये सारे गौरवपूर्ण काम पहले भी हो सकता है। कांग्रेस सिर्फ एक परिवार का गौरव गान करने में जुटी रही है।