नई दिल्ली। अफसाना खान ने ‘साहित्य आजतक 2022’ के लिएएक खास परफॉर्मेंस दी. फैन्स के कहने पर भी कुछ गाने गुनगुनाए. शुरुआत अफसाना खान ने ‘धोखेबाजों में रह रहके धोखेबाज बन गए’ से की. अपनी सुरीली आवाज से अफसाना खान ने समा बांध दिया.
साहित्य आजतक 2022′ के तीसरे और आखिरी दिन की शुरुआत पंजाबी गानों के साथहुई, जिन्हें अफसाना खान ने पेशकिया. जानदार और जोरदार परफॉर्मेंस से अफसाना खान ने जनताको अपना दीवाना बनाया. वैसेपिंक ब्लेजर और स्कर्ट में अफसाना खान बेहदही खूबसूरत नजरआ रही थीं. गले में ढेरसारी जूलरी, ऊंगलियों में अंगूठियां अफसाना खानने पहनी थींजोकि वह हमेशा अपने लुकमें ऐड रखतीहैं.
अफसाना खान ने ‘साहित्य आजतक 2022′ के लिएएक खास परफॉर्मेंस दी. फैन्स के कहनेपर भी कुछगाने गुनगुनाए. शुरुआत अफसाना खानने ‘धोखेबाजों मेंरह रहके धोखेबाज बन गए’ से की. अपनीसुरीली आवाज से अफसाना खान ने समाबांध दिया. अफसाना खान की परफॉर्मेंस इतनी मजेदार थी कि वहांमौजूद ता थिरकने को मजबूर रही.
अफसाना खान ने दूसरा गाना ‘किस्मत के मारेअस्सी की करिए’ गाया, जिसे सुनकर वहां मौजूद जनता उनकीआवाज की कायलहो गई. फिरअफसाना खान ने ‘लंबी जुदाई’ गानागाया. इस गानेमें अफसाना खानने काफी ऊंचेसुर लगाए. बतादें कि यह गानाफिल्म ‘हीरो’ का है जो साल 1983 में आई थी. फिल्म का निर्देशन सुभाष घई ने संभाला था. स्टार कास्ट की बातकरें तो उसमें जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्रि नजरआई थीं.