बदल सकता है दिल्ली एनसीआर का मिजाज

नई दिल्ली। बुधवार की देर रात दिल्ली एनसीआर में कई जगह तेज हवओं के साथ बूंदा-बूंदी हुई। उसके बाद लोगों को उम्मीद जगी है कि उमस और तपती हुई गर्मी से राहत मिलेगी। इससे पहले मौसम विज्ञान विभाग की ओर से यह कहा गया था कि दिल्ली एनसीआर में 16 जून को बारिश हो सकती है। आज सुबह सुबह कुछ इलाकों में हुई बारिश के बाद लोगों को यह उम्मीद जगी है कि अब उनके इलाके में बूंदा बूंदी होगी और उन्हें भी गर्मी से राहत मिलेगी।

राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव हुआ। तस्वीरें भैरव बाबा रोड और पांडव नगर रोड की हैं।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली (बवाना, मुंडका), सोनीपत, खरखौदा (हरियाणा) के कुछ स्थानों और आसपास के क्षेत्रों में 30-40 किमी/ घंटा की गति के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलेंगी।