स्थिति नहीं है सामान्य, रद्द करें गणतंत्र दिवस परेड: सुब्रमण्यम स्वामी

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस परेड को रद्द करने की मांग की है। इस मांग के पीछे उन्होंने कोरोना संक्रमण की बात कही है। उन्होंने इस कठिन समय में केंद्र सरकार से ऐसा निर्णय लेने के लिए कहा है।

सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मीडिया रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि गणतंत्र दिवस की ओपन परेड के लिए पूर्वाभ्यास के दौरान दिल्ली में 150 सेना के जवानों ने कोरोनावायरस मिला है, और इस तरह की अन्य घटनाओं की रिपोर्ट के लिए बहुत दुखद है। सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मैं पीएम से इस साल परेड रद्द करने का आग्रह करता हूं। ब्रिटेन के पीएम के लिए यह राहत की बात होगी कि वह ब्रेक्सिट के बीच में लंदन नहीं छोड़ना होगा।

कहा जा रहा है कि कोविड-19 और इसके नए स्वरूप के संक्रमण के नए मामले आने के बाद एक बार फिर दुनिया के सामने नई चुनौती खड़ी हो गई है। हाल में भारत में भी नए स्ट्रेन के कई केस सामने आए हैं। बता दें, भारत ने गणतंत्र दिवस परेड के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को आमंत्रित किया है। सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि गणतंत्र दिवस परेड की भव्यता तो बरकरार रहेगी लेकिन महामारी के मद्देनजर टुकड़ियों के आकार को सीमित किया जाएगा। कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर इस महीने राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में कई सारे बदलाव किए जाने की संभावना है।